सुष्मिता सेन एक बार फिर आर्या सरीन बनकर ओटीटी पर लौट चुकी हैं। उनकी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा सीजन आ चुका है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस वेब सीरीज के चार एपिसोड स्ट्रीम हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘आर्या 3’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। केवल सीरीज की कहानी नहीं सुष्मिता की एक्टिंग और उनके दमदार किरदार की भी खूब तारीफ हो रही है। एक्ट्रेस अपनी इस सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आईं।
दोनों के देखकर फैंस को लगने लगा है कि वह दोबारा से एक साथ आ गए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को साथ में देखा जा चुका है लेकिन प्रमोशन के दौरान उनकी नजदीकियां देख फैंस इस बात पर यकीन करने को मजबूर हैं कि इनका पैचअप हो चुका है।
सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सुष्मिता ने अपनी सीरीज ‘आर्या 3’ का प्रमोशन किया था और उनके साथ रोहमन भी मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता वहां मौजूद लोगों से मिल रही हैं और रोहमन उन्हें पकड़कर घर चलने के लिए कह रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रोहमन लंबे समय से उनके साथ ही हैं। इस साल की शुरुआत में जब सुष्मिता जयपुर में ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब दिल का दौरा पड़ने के बाद से रोहमन उनके साथ हैं। वह सुष्मिता के परिवार और बेटियों रेनी और अलीसा के साथ भी घूमते नजर आते हैं।
सुष्मिता सेन और रोहमन ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। लेकिन साल 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप की खबर दी थी। जिसमें लिखा था, “हमने दोस्त बनकर शुरुआत की, हम दोस्त बने रहेंगे। रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो चुका था…प्यार अभी भी बना हुआ है।” बता दें कि साल 2022 में आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें डेट करने की पुष्टि की थी। हालांकि सुष्मिता और उनके परिवार ने इस पर विराम लगा दिया था। जिसके बाद ललित मोदी ने भी उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया।