Sushmita Sen: सुष्मिता सेन जितनी खूबसूरत बाहर से हैं उतनी ही अंदर से भी हैं। एक वीडियो से यह जाहिर होता है। इतना ही नहीं सुष्मिता के फैंस भी इस वीडियो के देख कर कुछ ऐसी ही बातें कर रहे हैं। हाल ही में सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी की। दो रीति रिवाजों (बंगाली और राजस्थानी) से की गई इस शादी में सुष्मिता और उनका पूरी परिवार बेहद खुश नजर आया।

जहां एक तरफ राजीव और चारू की शादी की ढेरों तस्वीरें सामने आईं वहीं सुष्मिता और चारू की मॉम यानी सुष्मिता के भाई राजीव की सास के साथ उनका एक वीडियो भी फैंस के सामने आया। इस वीडियो में चारू की मम्मी नीलम असोपा सुष्मिता को शगुन दे रही हैं। शगुन में लाल जोड़ा (साड़ी) सुष्मिता के हाथ में रखा जाता है। वीडियो में सुष्मिता इस भेंट को देख कर काफी खुश हो जाती हैं।

इसके बाद वह नीलम से कहती हैं- ‘आपको कैसे पता कि ये मेरा फेवरेट कलर है?’ और फिर सुष्मिता स्माइल करती हैं। सुष्मिता अब कहती हैं कि एक ग्रुप फोटो हो जाए। ऐसे में सुष्मिता जहां बैठी होती हैं तुरंत वहां से खड़ी होकर अपनी जगह पर अपने भाई की सास को बैठाती हैं। सुष्मिता का ये जेश्चर देख कर उनके फैंस कहते नजर आ रहे हैं – ‘सुष्मिता तुम ट्रू मिस यूनिवर्स हो।’ देखें ये वीडियो:-

इस वीडियो को सुष्मिता ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही प्यारा सा कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘आई लव य़ू मां नीलम असोपा। चारू की मॉम. डैड, सिस्टर और ब्रदर। कितनी प्यारी फैमिली है जिसमें मेरे भाई की शादी हुई।’

बता दें, सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू से ब्याह रचाया है। चारू अब तक कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। चारू ने अपने करियर की शुरुआत निगेटिव किरदार से की थी। शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’ से चारू को खास पहचान मिली थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘मेरे अंगने में’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘टशन-ए-इश्क’ और ‘ये रिश्ता क्या कहताला है’ मैं भी नजर आ चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)