सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। सीरीज में उन्होंने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है, ये श्रीगौरी सावंत की सच्ची कहानी पर आधारित है। ‘ताली’ 15 अगस्त से जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होने वाली है। इस किरदार में सुष्मिता को देख उनके फैंस काफी हैरान हैं। हमेशा की तरह ही उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया है। सुष्मिता ने हाल ही में बताया है इस किरदार को निभाने की बात पर उनकी बेटियों का क्या रिएक्शन था।

सुष्मिता सेन ने बताया कि उनकी पहले रेने को जब पता चला था कि उनकी मां एक वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाली हैं तो वह परेशान हो गई थीं। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें किसी भी काम को करने के लिए बेटियों की परमिशन की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी उनकी बेटी अपनी राय दे देती हैं। सुष्मिता ने बताया कि उनकी छोटी बेटी अलीसा इस वेब सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड थी, वहीं उनकी बड़ी बेटी रेने थोड़ा परेशान थीं। उन्हें लग रहा था कि क्या सुष्मिता इस किरदार को कर पाएंगी या नहीं?

सुष्मिता ने कहा, “मुझे किसी की राय मांगने की जरूरत नहीं है। चाहे मैं मांगूं या न मांगूं, मुझे राय मिल ही जाती है। वह नई पीढ़ी है, और वह रेने और खासकर अलीसा है, जो 14 वर्ष की होने जा रही है। तो, जब उन दोनों ने सुना कि मैं ‘ताली’ करने जा रही हूं, तो वे उछल पड़े और फिर मेरी बड़ी रेनी चिंतित हो गई। वह ऐसी थी, ‘लेकिन आप इसे कैसे करोगे। क्योंकि मम्मा, मैं सोच रही हूं कि मैंने पहले किसी पुरुष को ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते देखा है, लेकिन मैंने कभी किसी महिला को ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नहीं देखा।”

सुष्मिता ने कहा कि वह हैरान थीं और उन्हें लगा कि इस पर ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए। वह इस बारे में नहीं सोच रही थीं कि एक महिला ट्रांसजेंडर की भूमिका कैसे निभा सकती है। और वह इसे केवल जीवन भर के अवसर के रूप में सोच रही थी। उन्होंने कहा कि रेने ने भी अपना पूरा इनपुट दिया, जो लोगों की राय के बारे में था और इंस्टाग्राम क्या सोचेगा इस बारे में था।