सुष्मिता सेन के ललित मोदी संग रिलेशनशिप में होने की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन की लाइफ भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पत्नी चारू असोपा के साथ उनका रिश्ते पिछले कई समय से अच्छा नहीं चल रहा है, जिसके चलते दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है। राजीव का कहना है कि चारू ने उन्हें अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया। वहीं चारू का कहना है कि राजीव उनके अतीत के बारे में सब जानते थे।

बीते दिनों ये कहा जा रहा था कि पति-पत्नी की इस लड़ाई में सुष्मिता सेन भी भाभी चारू को सपोर्ट कर रही हैं और उन्होंने अपने भाई को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस बात पर राजीव ने बताया कि ऐसा नहीं हुआ कि उनकी बहन ने उन्हें अनफॉलो किया हो। बल्कि सच ये है कि सुष्मिता ने उन्हें इंस्टाग्राम पर कभी फॉलो ही नहीं किया था। राजीव ने बताया कि सुष्मिता उन्हें ट्विटर पर फॉलो करती हैं, वो भी काफी लंबे समय से।

पत्नी खेलती है विक्टिम कार्ड: पत्नि को सपोर्ट करने पर राजीव ने कहा कि मेरी बहन मेरी पत्नी को सोशल मीडिया पर फॉलो करती है और उसे सपोर्ट करती है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मेरी बहन काफी समझदार है, उसे पता है वो क्या कर रही है। और अब तक सभी समझ चुके हैं कि मेरी पत्नी कितनी स्मार्ट है, क्योंकि उसने विक्टिम कार्ड खेलने की कला में महारत हासिल कर ली है।

जब राजीव से पूछा गया कि सुष्मिता सेन चारू को इंस्टाग्राम पर क्यों फॉलो कर रही हैं? इस पर जवाब देते हुए राजीव ने कहा कि इस बारे में मेरी बहन से पूछें, मुझसे नहीं।

बहन के सपोर्ट में आए राजीव: ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप में होने की खबर के बाद सुष्मिता सेन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहा। इस बारे में राजीव ने कहा,” ललित मोदी के साथ उनकी तस्वीरों के बारे में काफी नेगिटिव कहा जा रहा है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मेरी बहन सेल्फ मेड वुमन है। वो अपनी प्राथमिकताएं जानती हैं, वो एक जिम्मेदार मां हैं और कई भारतीयों के लिए रोल मॉडल हैं। मेरी बहन को जो कुछ भी कहना था, उसने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है।”