बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। दो बेटियां गोद लेने वाली एक्ट्रेस के बारे में एक बार फिर अफवाह फैल गई। दरअसल बीती गुरुवार की शाम उन्हें बांद्रा में अपनी दोनों बेटी रिनी और अलीसा के साथ देखा गया। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं। अभिनेत्री ने रेनी और अलीसा को तब गोद लिया था, जब वह दोनों ही बच्ची थी।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक बेटा भी गोद लिया है। एक्ट्रेस ने खुद एक तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि वह उनका गोद लिया बेटा नहीं, बल्कि धर्मपुत्र (गॉडसन) है।
अफवाहों पर रोक लगाते हुए एक्ट्रेस ने एक फोटो साझा की है, जिसमें वह कार के बोनट पर बैठे एक बच्चे से बात कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा, ‘अपने गॉडसन अमेडस से मीडिया में लगातार आ रही खबरों के बारे में बातचीत करते हुए.…इसके एक्सप्रेशन सब कुछ कह रहे हैं।’ इसके साथ ही सुष्मिता ने लिखा कि फोटो को अमेडस की मॉम श्रीजया ने खींचा है।

बता दें कि साल 2019 में एक्ट्रेस ने एक नवजात बच्चे का वीडियो शेयर किया था। जो उनकी दोस्त का बच्चा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी अलीसा ने उस बच्चे के लिए 9 महीने तक भगवान से प्रार्थना की थी। आगे उन्होंने लिखा था कि इस पल को वह हमेशा अपने दिल में संभाल कर रखेंगी। सुष्मिता ने लिखा था कि उनकी बेटी अलीसा हमेशा एक छोटा भाई या बहन चाहती थी, जिसे वह प्यार कर सकें।
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी थी। उन्होंने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “हमनें दोस्त बनकर शुरुआत की थी, हम दोस्त रहेंगे। रिश्ता काफी लंबा था, प्यार बरकरार रहेगा।” उनकी इस पोस्ट के बाद उनके फैंस का भी दिल टूट गया था।
ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस कई ऐसे पोस्ट कर चुकी हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह खुद को खुश रखने की कोशिश कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा था, ”खुश रहने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है, और इस जोखिम को उठाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है।”