बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा और भाई राजीव सेन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर राजीव सेन और चारू असोपा ने कुछ दिनों पहले तलाक ले लिया है और दोनों अब अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।

वहीं दोनों ने मिलकर अपनी बेटी की को-पेरेंटिंग करने का फैसला लिया है। राजीव सेन ना सिर्फ एक एक्टर बल्कि एक व्लॉगर भी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी डेली लाइफ से जुड़े पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

अब हाल ही में राजीव सेन ने अपनी पूर्व पत्नी को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। राजीव सेन को तलाक के बाद भी उम्मीद है कि वे और चारू एक हो सकते हैं। राजीव ने तलाक के बाद पहली बार अपने दिल की बात रखी है।

तलाक के बाद राजीव सेन ने कही यह बात

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कहा कि ‘जब मेरी बेटी की बात आती है तो मेरा प्यार खत्म नहीं होता। जब भी मेरी बेटी की बात आती है तो चारू और मैं हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। हम हमेशा दोस्त बने रहेंगे। और हमारी बेटी के लिए एक-दूसरे का साथ देंगे क्योंकि हम दोनों के लिए ही हमारी बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं है। एक पिता होने के नाते ये मेरे लिए बेहद जरूरी है कि मैं उसे अपना ज्यादा से ज्यादा समय दूं। इसके साथ चारू की खैरियत भी मेरे लिए जरूरी है। मेरी तरफ से उसे बिना शर्त के सपोर्ट मिलेगा और काश एक दिन ऐसा आएगा जब हम फिर से एक हो जाएंगे।’

चारू को है जियाना की फिक्र

वहीं चारू असोपा ने कहा था कि ‘और तलाक हो गया। राजीव हमेशा जियाना के पिता रहेंगे। वह जब चाहे जियाना से मिल सकते हैं।’ चारू ने कहा था कि बेटी जियाना के लिए मैं खूब मेहनत करना चाहती हूं और पैसे कमाना चाहती हूं। मैं उसे एक शानदार जीवन देना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि जब जियाना बड़ी हों तो उन्हें ये महसूस ना हो कि उनके मां-बाप के बीच रिश्तों की वजह से उनकी लाइफ पर इसका असर हुआ। बता दें कि राजीव और चारु ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाया था। राजीव का कहना था कि चारु ने उनसे अपनी पहली शादी छुपाई थी। जबकि चारु ने कहा था कि राजीव उन पर अक्सर शक किया करते थे। गौरतलब है कि चारु और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी।