Rajeev Sen UnFollow Wife and Actress Charu Asopa: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने 19 जून को सात फेरे लिए थे। दोनों ने शाही अंदाज में गोवा में शादी रचाई थी। दोनों के सोशल मीडिया पर शादी और हनीमून की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। लेकिन अब ऐसा लगा रहा है कि शादी के 1 महीने के बाद ही राजीव और चारू के रिश्ते में खटास आ गई है। दरअसल दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट से रिश्ते की दरार का हिंट दिया है।

चारू और असोपा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही दोनों ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। पहले राजीव और चारू दोनों ने ही कपल तस्वीर लगाई हुई थी लेकिन अब दोनों की इंस्टा प्रोफाइल पर सिंगल तस्वीर लगा ली है। वहीं पिछले कुछ समय से चारू अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अजीब शायरी पोस्ट कर रही हैं। एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘खामोश थे तो जिंदगी अच्छी चल रही थी, खामोशियां बोलने लगीं तो बवाल हो गया।’ वहीं एक अन्य पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हम जुबां से कह भी न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी, वो समझे नहीं ये खामोशी क्या चीज है।’

देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

चारू और राजीव के एक-दूसरे के सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की चर्चा फैन्स के बीच तेज है। राजीव-चारू की पोस्ट पर कमेंट कर फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि उनके बीच क्या हुआ है? वहीं कई यूजर्स का कहना है कि राजीव उन लोगों को ब्लॉक कर रहे हैं जो उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। बता दें कि राजीव-चारू ने राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी। दोनों ने परिवार जनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)