90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 18 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। वो 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बन गई थीं और दुनियाभर में नाम कमाया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था और यहां भी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उन्होंने अपने करियर में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल रही थीं लेकिन, निजी जिंदगी उनकी कुछ खास नहीं रही थी। उनका नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था लेकिन, सच्चा प्यार आज तक नहीं मिल सका। 49 साल की एक्ट्रेस अक्सर 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के साथ डेटिंग और ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब रोहमन ने खुद अपने रिश्ते को दाल-चावल जैसा बताया है। चलिए बताते हैं क्या कहा।

दरअसल, सुष्मिता सेन आज अपना 49वां बर्थडे मना रही हैं। इसी मौके पर रोहमन शॉल का अपने रिश्ते को लेकर स्टेटमेंट सामने आया है। रोहमन और सुष्मिता ने साल 2021 में ऑफिशियली ब्रेकअप कर लिया था। लेकिन, वो अलग नहीं हुए। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। वो उनकी दोनों बेटियों रेने और अलीसा के साथ शानदार बॉन्ड भी शेयर करते हैं। रोहमन ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते पर बात की।

मैं अब प्यार वाला फैन हूं- रोहमन शॉल

रोहमन शॉल ने कहा, ‘जब मैं उनसे मिला था तो मुझे एहसास हुआ था कि वो जितनी दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा अमेजिंग हैं। मैं उनका फैन था लेकिन अब मैं प्यार वाला फैन हूं। मैंने उन्हें मेहनत करते हुए देखा है। मैं उनके माइंड का बहुत बड़ा फैन हूं। वो जानती हैं कि उनके आस-पास क्या चल रहा है। मैं उनसे सीखना चाहता हूं कि लोग एक्स के दोस्त होने की बात करते हैं लेकिन, अगर आपके पास बात करने के लिए कुछ कॉमन नहीं है तो आप कैसे एक दोस्त हो सकते हैं?’

‘हम दाल-चावल जैसे हैं’

इसके साथ ही रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप पर हो रही चर्चा को लेकर कहा, ‘हम दाल-चावल के जैसे हैं। हम एक-दूसरे को पूरी तरह से समझते हैं और हमें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं या क्या बात करते हैं। मैं इसमें नहीं पड़ता हूं। मैं लोगों को अपने रिश्ते को एक्सप्लेन नहीं कर सकता लेकिन, हम एक-दूसरे को समझते हैं और ये मेरे लिए काफी है।’

2020 में रोहमन ने किया था डेब्यू

गौरतलब है कि रोहमन शॉल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘अमरन’ थी। वहीं, अगर रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की मुलाकात की बात की जाए तो दोनों पहली बार सोशल मीडिया पर मिले थे। रोहमन ने एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था, जहां दोनों दोस्त हुए थे और फिर बाद में वो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। बात आगे बढ़ी तो वो दोनों लिव इन में रहने लगे थे।

सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर एक और किस्सा बता रहे हैं कि एक बार रातों-रात सुष्मिता की वजह से फिल्म के पोस्टर बदलवाने पड़े थे। वहीं उनकी पहली फिल्म देखकर फराह खान उनकी मुरीद हो गई थीं। इस किस्से के पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें।