Sushmita Sen 29 years of Winning Miss Universe: सुष्मिता सेन, बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री जिसने भारत को पहली बार 29 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जिताया था। वो मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की पहली महिला हैं। आज उन्हें इस ऐतिहासिक जीत को 29 साल हो गए हैं। उन्होंने आज ही के दिन मिस यूनिवर्स का क्राउन सिर पर सजाया था। उन्होंने ये ताज ऐश्वर्या राय को हराकर जीता था। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने तीन दशक पुरानी फोटो शेयर की है और अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया।

18 की उम्र में सुष्मिता सेन बनी थीं मिस यूनिवर्स

सुष्मिता सेन ने 29 साल पहले 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स के खिताब को जीता था। इस मौके पर उन्होंने अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की और फोटोग्राफर के एक्सप्रेशन के बारे में भी शेयर किया है। दरअसल, 29 साल पूरे होने की खुशी में एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इस खास और यादगार पल की तस्वीर फोटोग्राफर दासगुप्ता ने कैमरे में कैद किया था। 18 साल की लड़की की खूबसूरती को बहुत ही शालिनता के साथ कैमरे में कैद किया है। इसमें एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है।

सुष्मिता सेन ने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘ये फोटो 29 साल पुरानी है। इसे फोटोग्राफर प्रभु दास गुप्ता ने क्लिक की है। फोटो क्लिक करने के दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए मुझसे कहा था कि तुम्हें पता है तुम पहली मिस यूनिवर्स हो, जिसे मैंने शूट किया है। इस पर मैंने कहा था कि वास्तव में ये भारत की पहली मिस यूनिवर्स है।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि ‘अपने मदरलैंड को इतने बड़े स्टेज पर रिप्रेजेंट करना बहुत बड़ा सम्मान है। 29 साल बाद इस पल को यादकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। क्योंकि भारत ने 21 मई 1994 को मनीला फिलीपींस में पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।’

एक सवाल, जिसके जवाब ने बदली सुष्मिता सेन की जिंदगी

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स यूं ही नहीं जीता था। बल्कि उन्होंने रेस में शामिल 77 देशों कंटेस्टेंट को पीछे किया था। इस इवेंट में एक्ट्रेस को जिस सवाल ने मिस यूनिवर्स बनाया वो ये था कि ‘अगर आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदलना चाहें तो क्या होगी?’ इसके जवाब में एक्ट्रेस ने ‘इंदिरा गांधी की मौत’ कहा था। उनके इस जवाब से शो में सभी जजेस काफी इम्प्रेस हुए थे।