कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए किसानों ने 378 दिनों बाद अपने आंदोलन को खत्म करने का फैसला किया। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि 11 दिसंबर को वे लोग अपने-अपने घरों को लौटने लगेंगे और दिल्ली के बॉर्डर भी पूरी तरह से खाली होने शुरू हो जाएंगे। आंदोलन खत्म होने और कानूनों की वापसी को किसानों ने अपनी जीत करार दी। इस खास मौके पर पत्रकार सुशांत सिन्हा ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब उममीद की जानी चाहिए कि गरीब किसान बमबम हो जाएगा।
पत्रकार सुशांत सिन्हा किसान आंदोलन पर किये गए ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “किसान आंदोलन खत्म हो गया। ‘हम जीत गए’ की लाइन आंदोलन का हर दूसरा बोलता सुनाई दे रहा है। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि इस जीत के बाद देश का गरीब किसान बमबम हो जाएगा, बड़े घरों में रहेगा।”
सुशांत सिन्हा ने अपने ट्वीट में किसानों पर बात करते हुए आगे लिखा, “वह अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएगा और किसान की आत्महत्याएं भी अब हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।” अपने एक ट्वीट में उन्होंने राकेश टिकैत का जिक्र करते हुए योगेंद्र यादव पर भी तंज कसा।
सुशांत सिन्हा ने योगेंद्र यादव का वीडियो साझा किया, जिसमें वह राकेश टिकैत को ‘लास्ट बैट्समैन’ बताते नजर आए। सुशांत सिन्हा ने लिखा, “जिन्होंने राकेश टिकैत के नाम पर टिकट बेचे और मैच के अहम पड़ाव पर न सिर्फ उनको साइड लगा दिया, बल्कि ओपनर से सीधा लास्ट बैट्समैन बना दिया, वो देश के आम गरीब किसान की कितना सोचते होंगे, सोच लीजिए। राकेश टिकैत का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।”
नौशाद अख्तर नाम के यूजर ने लिखा, “वो सब छोड़िए, किसान बिल वापसी और किसान आंदोलन की समाप्ति के फायदे तथा सरकार की उपलब्धियां बताना शुरू करें। पूरा देश और खुद राकेश टिकैत भी जानते हैं कि आप उनका कितना सम्मान करते हैं।” दिलीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “छक्का मारकर जिताने वाला लास्ट बैट्समैन होता है प्यारे।” अमित श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, “कोई ओपनिंग बैट्समैन बने या लास्ट, फर्क नहीं पड़ता।”