बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत की खबर ने न सिर्फ परिवार और फैंस को बल्कि बॉलीवुड को भी सक्ते में डाल दिया। वहीं सुशांत की मौत के बाद से उनकी फिल्म ‘एम.एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ की को-स्टार भूमिका चावला अब तक उबर नहीं पाईं हैं। ‘एम.एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भूमिका ने सुशांत की बहन का किरदार निभाया था। हाल ही में भूमिका ने सुशांत के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
भूमिका ने लिखा, ‘लगभग 20 दिन हो गए हैं लेकिन जब भी सोकर उठती हूं तो मुझे तुम्हारे ही ख्याल आते रहते हैं। अभी तक इस सोच में हूं कि केवल एक बार एक किरदार की तरह तुम्हारे साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया लेकिन अब भी तुमसे जुड़ी हुई हूं। वो डिप्रेशन था, कोई पर्सनल बात थी तो तुम्हें बोलना चाहिए था। अगर प्रोफेशनल वजह थी तो भी मुझे एतराज है क्योंकि तुमने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।’
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘बिलकुल, ये बात सच है कि यहां टिक कर रह पाना आसान नहीं है। मैं इनसाइडर और आउटसाइडर की बात नहीं कर रही हूं। यहां ऐसा ही है। मैं 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हूं। लेकिन फिर भी किसी से इंडस्ट्री में बात करनी हो तो यह काम आसान नहीं है। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं काम कर रही हूं। ऐसा भी समय आता है जब आप इंडस्ट्री के लोगों को कॉल या मैसेज करते हो। कुछ लोग गर्मजोशी से जवाब देते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपको नहीं पहचान पाते और आपको भाव नहीं देते। दुनिया में हर तरह के लोग हैं। मैं फिर से शुक्रगुजार हूं कि मुझे कम से कम काम मिल रहा है।
सुशांत की रील लाइफ सिस्टर भूमिका चावला आगे लिखती हैं, ‘मैंने इस बात को पिछले कुछ सालों में अनुभव किया है कि बिना परिश्रम के कुछ भी नहीं मिलता। ये शहर हमें हमारे सपने देता है। नाम देता है। कई बार गुमनाम भी करता है। लाखों की आबादी में तन्हा भी करता है। अगर कोई और बात थी तो मैं चाहती हूं कि लोगों तक पहुंचे। सच सामने आए। सुशांत सिंह राजपूत, आप जहां कहीं भी हों, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’ बता दें भूमिका इससे पहले भी सुशांत की मौत पर सोशल मी़डिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जता चुकी हैं।