एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर पर उनकी तारीफ की है। कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं। फिल्म में अंकिता के लुक को कास्टिंग एजेंट मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया था। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता की तारीफ की थी। वहीं हाल ही में दोनों स्टार्स एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में सुशांत ने अंकिता से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए तो वहीं अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह से जुड़े सवाल पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया।
अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर सुशांत सिंह राजपूत से अंकिता के पोस्टर पर कमेंट करने को लेकर सवाल पूछा गया था? जवाब में एक्टर ने कहा, ”मुझे काफी अच्छा लगा, जो दिल से आया, बड़ा ही अच्छा लगा तो बधाई बोलना चाहता था। मैं जिस तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होता हूं वो सच मैं वैसा ही होता हूं। मैंने जो वहां कह दिया वह लोगों के लिए नहीं था लेकिन उनके लिए भी था और उनको भी अच्छा लगा।” वहीं जब अंकिता ने सुशांत को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने किसी भी तरह का कमेंट करने से इंकार कर दिया। अंकिता यह कहते हुए आगे बढ़ गईं कि नो कमेंट्स।
कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में अंकिता से एक्स सुशांत से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। अंकिता ने जवाब में कहा था, मैंने फैसला लिया कि सुशांत से बात नहीं करनी है। क्या कभी सुशांत के संग दोस्ती हो सकती है के सवाल पर अंकिता ने कहा था कि एक्स के साथ दोस्ती से कोई दिक्कत नहीं है। अंकिता ने कहा था कि सभी की अपनी यात्रा होती है और जब समय आता है तो लोग छोड़ देते हैं। बता दें कि अंकिता अपनी पहली ‘मणिकर्णिका’ में झलकारी बाई का रोल अदा कर रही हैं।