हिंदी और मराठी नाटकों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज कलाकार अजय वाधवकर का बीते दिन पुणे (महाराष्ट्र) में निधन हो गया। सूत्रों की मानें तो वह काफी दिनों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।
अजय वाधवकर को आखिरी बार छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के किरदार में देखा गया था। इस शो ने वाधवकर को लोगों का ढेर सारा प्यार दिया।
दरअसल अजय वाधवकर सबसे ज्यादा फेमस दूरदर्शन पर आनेवाले नाटक ‘नुक्कड़’ में गणपत हवलदार के किरदार के रूप में हुए थे।
अजय वाधवकर ने बॉलीवुड फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘यस बॉस’ और ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’ में भी काम किया था।