बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर जहां उनके फैंस मामले में मर्डर का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, वहीं मशहूर फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सुशांत सिंह के सुसाइड और रिलेशनशिप को लेकर ट्रूथ सीरीज नाम से दो सीरीज जारी किए हैं। कोमल नाहटा के इन वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने नाराजगी जताई है। वहीं फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी और अमित साध ने भी फिल्म क्रिटिक पर काफी गुस्सा जाहिर किया है।
अमित साध ने फिल्म क्रिटिक के ट्वीट पर लिखा- ‘बंद करो अब इसे…थोड़ी तो मर्यादा रखें…मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं…बेरहम लोग’। बता दें अमित साध ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काई पो चे में काम किया था। यह सुशांत की पहली फिल्म थी। इसी कड़ी में मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कोमल नाहटा से तुरंत ये सब बंद करने को कहा।
मनोज बाजपेयी ने अमिता साध के ट्वीट में ही कोमल को टैग करते हुए जवाब दिया है। मनोज बाजपेयी ने लिखा, ‘कोमल जब जनाजा निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते हैं…बस कीजिए..अब बस’। गौरतलब है कि मनोज बाजपेयी ने सुशांत के साथ सोनचिड़िया फिल्म में नजर आए थे।
बता दें कोमल नाहटा ने ट्रूथ सीरीज के दूसरे वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन और रिया चक्रवर्ती संग रिलेशनशिप का जिक्र किया है। कोमल नाहटा ने बताया है कि सुशांत सिंह डिप्रेशन से गुजर रहे थे और कई बार गोलियां लेने से मना कर देते थे। रिया उनकी काफी देखभाल करती थी और रिया को भी पैनिक अटैक आने लगे थे जिसके बाद सुशांत ने उन्हें घर जाने के लिए बोल दिया था।
कोमल जब janaza निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं ।अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते है ।बस कीजिए ।अब बस !!! @KomalNahta
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) June 19, 2020
कोमल ने वीडियो में ये भी बताया है कि रिया के पिता सुशांत सिंह को अपने बेटे जैसा मानते थे। रिया भी सुशांत सिंह को पूरी तरह ठीक कर देना चाहती थीं लेकिन सुशांत ने उन्हें घर जाने के लिए कह दिया था।
यही नहीं कोमल ने ये भी खुलासा किया है कि रिया संग सुशांत ब्रेकअप करना चाहते थे। रिया को उन्होंने बोल दिया था कि हम ब्रेकअप कर लेंगे लेकिन धीरे-धीरे। ताकि हमें एक-दूसरे को झटका ना लगे। यही वजह थी कि सुशांत सिंह ने सुसाइड से पहले रिया के साथ की सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थी।