सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर पर लेट्स टॉक का जब ट्विट किया तो उन्हें शायद ही अंदाजा रहा होगी कि उन्हें कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि एक्टर ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हुए सभी के सवालों का जवाब देने की कोशिश की। यहां तक की उनके सवालों के जवाब भी दिए जिन्होंने एक्टर से फिजिक्स के सवाल पूछे थे। इसी बीच एक फैन ने राब्ता स्टार को शादी का प्रपोजल दे दिया। जिसका उन्होंने बहुत ही विनम्रता से जवाब दिया। दरअसल स्नेहल महाजन नाम की यूजर ने ट्विट किया- सुशांत सिंह राजपूत क्या तुम मुझसे शादी करोगे? मैं पिछले बहुत सालों से आपसे प्यार करती हूं।
फैन के ट्विट के जवाब में सुशांत ने लिखा- तुमने पूछने में इतना समय क्यों लगा दिया, मैं इंतजार कर रहा था। इसके बाद स्नेहल ने एक्टर को दोबारा ट्विट करते हुए लिखा- हे भगवान! मुझे माफ करना। आपको ढेर सारा प्यार। ट्विटर पर लोगों को एक्टर का जवाब काफी पसंद आया। इसपर अब तक 384 लाइक, 63 रीट्विट और 37 लोग रिप्लाई कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- आपकी बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने की यात्रा ने मुझे काफी प्रेरित किया है। अब मैं भी आपकी तरह एक्टर बनना चाहता हूं। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा- इसके लिए जाओ। उड़ने में बहुत मजा आएगा यार।
@itsSSR will u marry me?. I am in love with you since so many years
— Snehal Mahajan (@Snehalmahajan1) September 17, 2017
https://twitter.com/itsSSR/status/909373003347005440
oh my God m so sorry luv u loads
— Snehal Mahajan (@Snehalmahajan1) September 17, 2017
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत इस समय सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म केदारनाथ की शूटिंग में बिजी है। जहां सारा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, वहीं सुशांत दूसरी बार इस फिल्म के जरिए अभिषेक कपूर के साथ काम कर रहे हैं। एक्टर और डायरेक्टर इससे पहले काई पो चे में काम कर चुके हैं। हाल ही में मोशन पोस्टर के बाद केदारनाथ का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया था।
@itsSSR you and your journey background dancer to Bollywood superstar inspired me a lot , Now I also want to become an actor like you
— $ouvik #ri (@SouvikD73398623) September 17, 2017
https://twitter.com/itsSSR/status/909382825740079104
पोस्टर में केदारनाथ मंदिर के अलावा भगवान शिव की प्रतिमा, गंगा में तैरती नाव, हिमालय की चोटी, एक ज्योति और भगवान शिव का त्रिशूल नजर आ रहा है। अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म की टैगलाइन है लव इज पिलग्रिम यानि प्रेम तीर्थयात्री है। फोटो के कैप्शन में सुशांत ने लिखा- विश्वास का एक सफर… और प्यार का।