बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार मुंबई के बांद्रा स्थित अपने किराए के फ्लैट में खुदकुशी कर ली। एक्टर के आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस सुशांत के सुसाइड केस में छानबीन कर रही है। पुलिस के शुरुआती छानबीन में एक्टर के मोबाइल रिकॉर्ड को खंगाला गया है जिसके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने आख‍िरी कॉल रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को किया था। हालांकि दोनों ने ही सुशांत का कॉल नहीं उठाया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सुशांत के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। सुशांत के कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक पुलिस अब रिया और महेश से पूछताछ करेगी। रिया और महेश को ही सुशांत ने आखिरी बार कॉल किया था। वहीं पुलिस सुशांत के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ करेगी। बता दें रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिसके संग सुशांत के अफेयर के चर्चे भी थे। वहीं महेश शेट्टी से सुशांत की दोस्ती पवित्र रिश्ता में काम करने के दौरान से ही है। महेश सुशांत के को-एक्टर भी और दोस्त भी थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार के दिन सुशांत सुबह साढ़े 6 बजे उठे थे। इसके बाद करीब सुबह 9:30 बजे सुशांत ने अनार का जूस लिया और अपने कमरे में चले गए। सुबह 10:30 बजे नौकर ने जब सुशांत से लंच के बारे में पूछने गया तो सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।

नौकर के मुताबिक काफी देर तक दरवाजा पीटने और फोन करने के बाद भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला तो घर के कुक और नौकर घबरा गए। दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन दरवाजा टूटा नहीं जिसके बाद चाबी वाले को बुलाया गया। लॉक खोलने के बाद जब अंदर सभी लोग दाखिल हुए तो सुशांत का शरीर एक हरे रंग के कुर्ते से लटक रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भी सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है।