Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी का मामला गरमाता जा रहा है। एकता कपूर और करण जौहर समेत 8 सेलिब्रिटीज के खिलाफ बिहार के
मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में IPC की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज क‍िया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह मुकदमा सुधीर कुमार ओझा नाम के एक एडवोकेट ने दाखिल किया है। अब इस पूरे
मामले पर एकता कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सुशी को कास्ट न करने के मामले में मेरे उपर मुकदमा दर्ज करने के लिए शुक्रिया। जबकि वास्तविकता में मैंने ही उसे लॉन्च किया था। मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि इतनी विचाराधीन थ्योरी कैसे हो सकती हैं। प्लीज उनके परिवार और फ्रैंड्स को शांति दें। सत्य की जीत होगी। इस पर विश्वास ना करें।’

सुशांत की मौत की खबर के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मामला गरमा गया है। जिसके बाद एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा नाम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत आरोपी बनाया है’।

बता दें कि सुशांत स‍िंह राजपूत ने शेखर कपूर के साथ पानी फ‍िल्‍म के ल‍िए 12 फ‍िल्‍में र‍िजेक्‍ट की थीं। लेक‍िन इस फ‍िल्‍म के अचानक बंद होने से वो बुरी तरह टूट गए थे। इस बात की जानकारी देते हुए शेखर ने कहा था कि, ‘सब ठीक जा रहा था क‍ि अचानक पानी फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर्स ने कहा क‍ि वे प्रोजेक्‍ट को बंद कर रहे हैं क्‍योंक‍ि उनको सुशांत के साथ फ‍िल्‍म नहीं बनानी है। इसके बाद सुशांत स‍िंह राजपूत बुरी तरह टूट गए थे और फूट फूट कर रोए थे। शेखर कपूर ने बताया था क‍ि सुशांत के साथ वह भी इस प्रोजेक्‍ट के बंद होने पर काफी रोए थे।’