बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के डिप्रेशन और मौत के मामले के बाद से इंडस्ट्री के कई लोग सामने आकर इस मामले पर खुलकर बातचीत कर रहे हैं। हिना खान, विकास गुप्ता, कविता कौशिक
के बाद बिग बॉस 11 में नजर आ चुके जुबैर खान (zubair khan) ने भी डिप्रेशन से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। जुबैर खान ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कई हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं।
जुबैर ने लिखा है, ‘मैं पिछले 13 साल से डिप्रेशन के दौर से गुजर रहा हूं। हां, मैं एक दिमागी मरीज हूं। मैं ढेर सारी दवाइयां ले रहा हूं, अल्लाह और मां की दुआ ने ही मुझे जिंदा रखा है । मैं हमेशा बच्चों के साथ खेलता हूं क्योंकि सबसे बड़े स्ट्रेस बस्टर वही हैं।’ इस पोस्ट के साथ ही जुबैर ने #NoToSuicide #YesToLife हैशटैग भी किए हैं।

‘बिग बॉस 11’ में पहले ही सप्ताह में जुबैर एलिमिनेट हो गए थे। जुबैर खान को उनके रवैये के चलते सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई थी। खबरें ये भी थी कि शो होस्ट सलमान से बहस के बाद उन्होंने नींद की ढेर सारी गोलियां खा ली थी जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर निकालने का फैसला किया था। इसके बाद जुबैर ने सलमान खान पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करवाया था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने से बॉलीवुड में एक बार फिर से ‘नेपोटिज्म’ पर बहस छिड़ गई है। ऐसे में एक ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर रहे हैं। वहीं सुधीर कुमार ओझा नाम के एक एडवोकेट ने करण समेत कई जाने माने सेलेब्स पर मुकदमा दर्ज करते हुए कहा कि, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।’