सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पूरे एक साल हो चूके हैं। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने उनकी पुण्यतिथि पर एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है जिसमें वो भावुक होकर बता रही हैं कि सुशांत उनकी पूरी जिंदगी थे और उनके जाने के बाद रिया के जीवन में जो खालीपन आया है वो कभी भर नहीं सकता। रिया का इंस्टाग्राम पर लिखा गया यह पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है और सेलेब्स समेत आम लोगों के खूब कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

रिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘एक भी ऐसा पल नहीं है जब मुझे ये लगा हो कि तुम मेरे पास अब नहीं रहे। कहते हैं कि समय सभी घाव भर देता है लेकिन तुम्हीं मेरे समय थे, मेरे सब कुछ थे। मैं जानती हूं कि अब तुम मेरी देखभाल करने वाले देवदूत बन गए हो जो मुझे चांद पर टेलिस्कोप से देखता है और मेरी रक्षा करता है।’

रिया अपने लंबे पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘मैं हर रोज तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम मुझे लेने के लिए आओगे, मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं- मुझे पता है, तुम यहां मेरे पास हो। यह बात मुझे हर रोज तोड़ देती है जब मैं तुम्हारी कही गई ये बात याद करती हूं- ‘तुम्हें ये सब मिला है, बेबू’।’

 

रिया अपने पोस्ट में आगे कहती हैं कि सुशांत की याद में यह पोस्ट लिखते वक्त उनका दिल दुख रहा है। वो कहती हैं कि सुशांत के बिना कोई जिंदगी नहीं है उनकी।

 

उन्होंने आगे लिखा है, ‘तुम्हारे बिना जीने का कोई मतलब नहीं है, तुम ज़िंदगी का मतलब अपने साथ ले गए..खालीपन को मैं कभी नहीं भर सकती। तुम्हारे बिना, मैं वहीं खड़ी हूं। मैं वादा करती हूं कि तुम्हें हर रोज मालपुआ खिलाऊंगी और दुनिया में जितनी भी क्वांटम फिजिक्स की किताबें हैं, सब पढूंगी लेकिन प्लीज़ तुम वापस आ जाओ।’

 

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आया था जिसके बाद रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की थी। इस मामले में उनका नाम आने पर जिस तरीके से मीडिया ट्रायल का एक दौर चला, बाद में उसकी काफी आलोचना भी हुई। बहरहाल, रिया चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे में नजर आएंगी।