बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक दूसरे से अलग हो गए हैं। अपने ब्रेकअप की पुष्टि सुशांत ने खुद की है। अंकिता और सुशांत काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सुशांत ने ब्रेकअप को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है।

Read Also:- सुशांत-अंकिता शादी की कर रहे थे प्लानिंग, लेकिन…

सुशांत ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ना तो वह शराबी है और ना ही मैं एक व्यभिचारी हूं। लोग अलग हो जाते हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आपके जीवन में क्या बीता उससे यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप क्या याद रखते हैं और आप इसे कैसे याद करते हैं।’

करीब छह साल तक डेटिंग करने के बाद सुशांत ने दिसंबर 2016 में शादी करने की योजना के बारे में घोषणा की थी लेकिन तुरंत ही उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आने लगी।

सुशांत की अगली फिल्म ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ है जो भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। अंकिता पिछले साल टीवी धारावाहिक ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरम्यिान‘ में कैमियो की भूमिका में नजर आई थीं।