सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ हाल ही में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म के साथ सारा अली खान ने अपने करियर की शुरूआत की है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जाहिर है, सुशांत अपनी नई फिल्म की परफॉर्मेंस से काफी खुश होंगे लेकिन उनके पास खुश होने की एक और वजह है। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रही है। वे कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में एक अहम किरदार निभा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म से अंकिता का फर्स्ट लुक जारी हुआ था। खास बात ये है कि तीन साल पहले एक दूसरे से अलग हो चुके अंकिता और सुशांत के बीच कोई कड़वाहट नहीं है और इसकी बानगी देखने को मिली जब अंकिता की इस तस्वीर पर सुशांत ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सुशांत ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘ये बेहद शानदार है अंकिता। मैं इसे देखकर बेहद खुश हूं। भगवान तुम्हें खूब सारी सफलता और खुशियां प्रदान करें।’ अंकिता की इस तस्वीर को मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा – एक्ट्रेस अंकिता लोंखडे का ऑफिशियल लुक। अपनी पहली फिल्म मणिकर्णिका में वे झलकरी बाई की भूमिका में नज़र आएंगी। झलकरी बाई की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक महिला सैनिक के तौर पर भर्ती हुई थी जो कुछ ही समय बाद रानी की सलाहकार के तौर पर प्रमोट हो गई थीं।

सुशांत ने अंकिता लोखंडे की पहली फिल्म के फर्स्ट लुक पर किया कमेंट

अंकिता ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था – ‘एक दौर था जब मैं अपने करियर को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी नहीं थी। ऐसा कभी नहीं था कि मुझे ये चाहिए या मुझे वो चाहिए। मैं जब काम कर रही थी, तब भी संतुष्ट थी और काम न करने पर भी मुझे खास परेशानी नहीं थी। मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मेरे ब्रेकअप के चलते मेरे प्रोफेशन पर फर्क पड़ा था। मेरे लिए प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दो बेहद अलग चीज़ें हैं और सभी को इनमें बैलेंस बनाना चाहिए। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक समय पर टीवी के चर्चित कपल थे। दोनों सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान करीब आए थे हालांकि सुशांत धीरे-धीरे बॉलीवुड में एक सफल एक्टर के तौर पर स्थापित हो गए थे और दोनों ने साल 2015 में ब्रेकअप किया था।