बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने चांद में जमीन खरीदी है। जी हां, सुशांत का नाम ऐसे बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो गया है जिन्होंने चांद में एक जमीन का टुकड़ा खरीदा है। सुशांत ने जिस क्षेत्र में जमीन खरीदी है उसे मारे मस्कोवीन्स कहते हैं। इसके अलावा यह पृथ्वी का बाइल्ड साइड का टुकड़ा है। अब वह टेलिस्कोप की मदद से अपनी दूर स्थित इस प्रॉपर्टी पर नजर भी रख सकते हैं। सुशांत के पास पहले से ही एडवांस टेलिस्कोप मीड 14, LX00 है।
हाल ही में दिए एक बयान में एक्टर ने कहा, ”अब मैं चांद पर भी हूं। किसी सवाल के जवाब देने के तरीके भी उस सवाल का जवाब ही होते हैं। हम जितने अलग तरीकों से कहानी को कहते हैं, वे तरीके आने वाले समय में हकीकत के ही अलग-अलग रूप होते हैं। मेरी मां कहती थी कि मैं अपनी जिंदगी की कहानी खुद कहूंगा। मैं आज उसी बात के एक पहलू को जी रहा हूं और बहुत खुश हूं।” प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘चंदा मामा दूर के’ है।

सुशांत सिंह ने यह जमीन International Lunar Lands Registry से खरीदी है। इसके पहले शाहरुख खान को एक फैन चांद पर जमीन गिफ्ट कर चुका है।


