हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई है। माना जा रहा था कि ये आत्महत्या हो सकती है। लेकिन अब पुलिस का बयान सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि दिशा नशे की हालत में थीं, जिस वजह से वह बिल्डिंग से नीचे गिर गईं। दिशा के साथ ये घटना मंगलवार को घटी। बताया जा रहा है कि मौत से पहले दिशा ने अपने दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ डिनर किया था। इस मामले को अब पुलिस दुर्घटना से हुई मौत की नजर से भी देख रहे हैं।
पुलिस ने बताया- दिशा अपने दोस्तों के साथ मलाड आई थीं। दिशा अपने बॉयफ्रेंड रोहन रॉय के फ्लैट में रुकी थीं। उनके साथ बाकी दोस्त भी थे। रोहन का घर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर है। उस वक्त फ्लैट में कुल 6 लोग मौजूद थे। हाउस पार्टी में सभी दोस्तों ने शराब पी और सभी ने साथ में मिल कर डिनर किया। दिशा काफी नशे में थी, तभी वह खिड़की के पास गईं औऱ वहां खड़ी हो गईं। करीब 1 बजे दिशा खिड़की से नीचे गिर गईं।
दिशा के दोस्तों ने सुबह 2.25 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दिशा खून से लतपथ जमीन पर थीं। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दिशा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा अपने माता पिता के साथ दादर में रहती थीं।
मामले में पुलिस ने दिशा के माता पिता का बयान ले लिया है लेकिन अभी दोस्तों और बॉयफ्रेंड का बयान लेना बाकी है। दिशा के माता पिता ने अपने बयान में बताया कि दिशा दिशा की किसी से दुश्मनी नहीं थी। लेकिन वह अपने काम को लेकर थोड़ा परेशान थीं।

