Surveen Chawla: एक्ट्रेस सुरवीन चावला वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 में अपने बेहतरीन एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं अब अपनी पांच महीने की बेटी को लेकर चर्चा में हैं। सुरवीन चावला ने अप्रैल में एक बेटी को जन्म दिया जिसके बाद वह काम से दूरी बना ली थी। इस बीच फिर वह अपनी बेटी के साथ लौट आईं हैं। सुरवीन ने न्यूबॉर्न बेटी ईवा को छोटी उम्र में ही टीवी पर डेब्यू कर लिया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल में वो एक विज्ञापन में नजर आई हैं।

सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें सुरवीन के साथ उनके बेटी ईवा भी नजर आ रही हैं। दरअसल ईवा ने एक बेबी वेलनेस प्रोडक्ट्स के विज्ञापन के जरिए अपनी एक्टिंग डेब्यू किया है। वीडियो में साफ तौर देख सकते हैं कि ईवा मुस्कुराते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं। मां और बेटी के प्यार भरे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग दिख रही है। एडवर्टिजमेंट का वीडियो शेयर करते हुए सुरवीन ने लिखा है- ‘ईवा मेरी आंखों का एप्पल है।’

दरअसल यह वीडियो जॉनसन बेबी के विज्ञापन का है। इस विज्ञापन को शेयर करते हुए सुरवीन इस ब्रॉन्ड पर भरोसा जताने की बात कर रही हैं। मालूम हो कि सुरवीन चावला अक्षय ठक्कर संग जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरवीन ने अक्षय से सीक्रेटली शादी की थी। साल 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था। सुरवीन हेट स्टोरी, पार्च्ड, अगली सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।