Surender Sharma Kapil Sharma: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ‘बेबी जॉन’ की टीम आई थी। इस दौरान कपिल ने एटली को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया, जो सुर्खियों में आ गया। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।
अब कॉमेडियन के बारे में कवि सुरेंद्र शर्मा ने खुलकर बात की है। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराने के बारे में भी खुलकर बात की है। सुरेंद्र शर्मा ने खुलासा किया कि कॉमेडियन के साथ उनकी दरार पारिश्रमिक को लेकर मतभेदों के कारण हुई थी।
कपिल को लेकर क्या बोले सुरेंद्र शर्मा
कवि सुरेंद्र शर्मा ने कुछ समय पहले लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा को लेकर बात की थी। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कपिल शर्मा से आपकी नाराजगी की वजह क्या है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी की कोई वजह नहीं है। मेरे साथ उसने कई शो किए हैं, जब वो पॉपुलर नहीं था। कपिल शर्मा को हंसाने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत है, मुझे नहीं है।
शो में जाने से कर दिया था मना
इसके आगे सुरेंद्र शर्मा ने शेयर किया कि उन्होंने मुझे अपने शो के लिए बुलाया भी था, लेकिन मैं नहीं गया। मैंने उनसे कहा कि जब आप इतना कमा रहे हो, तो मुझे भी मेहनताना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। फिर मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मैं नहीं गया।
उन्होंने इसके बारे में आगे कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि कपिल को कॉमेडी नहीं आती, लेकिन अपने अभिनय को बनाए रखने के लिए उन्हें 3-4 लोगों के समर्थन की जरूरत है, ताकि वह उनके बारे में बात कर सकें। मैं यह कह रहा हूं कि वह कॉमेडी के लिए अकेले खड़े नहीं हो सकते।
वहीं, अब कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बारे में बात करें, तो उसका दूसरा सीजन खत्म हो गया है। फैंस अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह कब शुरू होने वाला है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।