TV Actresses Celebrate Karwa Chauth: बॉलीवुड गलियारे में बीते दिन करवा चौथ की धूम देखने को मिली। कई अभिनेत्रियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। ऐसे में टीवी एक्ट्रेसेस भी कैसे पीछे रहने वाली थीं। छोटे पर्दे की कई एक्ट्रेस ने भी धूमधाम के साथ सेलिब्रेशन किया, हाथों में मेंहदी लगवाई, पूजा की और फिर रात को चांद देखकर व्रत खोला।
वहीं, आरती सिंह, सुरभि चंदना का यह पहला करवा चौथ था और ‘कुमकुम भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या तो पति के खातिर प्रेग्नेंसी में भी भूखी-प्यासी रहीं। अब टीवी एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं।
/
बेहद खास था सुरभि का पहला करवा चौथ
‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं और शादी के बाद ये उनका पहला व्रत था। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने हसबैंड करण शर्मा के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि हैप्पी फर्स्ट करवाचौथ माय लाइफ माय होम।।आपके पति ने भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा।
प्रेग्नेंसी में भूखी रहीं श्रद्धा
‘कुमकुम भाग्य’ की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में भी पति के खातिर व्रत रखा और पूरे दिन भूखी-प्यासी रहीं। रात को चांद देखने के बाद एक्ट्रेस ने व्रत तोड़ा और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह अपने पति के हाथों से पानी पीते हुए नजर आ रही हैं।
देबिना ने शेयर की गुरमीत संग फोटो
कई फेमस शो में काम कर चुकी देबिना बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पति और एक्टर गुरमीत चौधरी संग करवा चौथ सेलिब्रेशन की कई फोटो शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बधाई भी दी।
आरती सिंह का भी था पहला करवा चौथ
बता दें कि बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस आरती सिंह का भी इस बार पहला करवा चौथ था। एक्ट्रेस ने अभी तक चांद देखने के समय की फोटो तो शेयर नहीं की हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी तैयारियों की एक झलक जरूर फैंस को दिखाई थी।

इसके अलावा भारती सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, लाफ्टर क्वीन और कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी मिलकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।