अभिनेता अजय देवगन और एक फिल्म में नजर आ चुके सूरज पंचोली एक डांस-एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। अजय और टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डी’सूजा करेंगे।  प्रेसिडेंट (फिल्म्स) टी-सीरीज ने ट्वीटर पर घोषणा की है कि अजय देवगन और सूरज पंचोली  डांस-एक्शन एक आधारित फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रेमो डी’सूजा करेंगे। इसका निर्माण अजय और भूषण कुमार संयुक्त रूप से करेंगे।
‘सिंघम’ के 47 वर्षीय अभिनेता पहली बार ‘एबीसीडी 2’ निर्देशक के साथ काम करने जा रहे हैं। पिछले साल ‘हीरो’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सूरज :25: की यह दूसरी फिल्म होगी। अजय इस समय अपनी महत्वाकांक्षी निर्देशकीय फिल्म ‘शिवाय’ को पूरा करने में व्यस्त हैं जबकि रेमो ने टाइगर श्राफ की ‘ए फ्लाइंग जाट’ फिल्म का निर्देशन लगभग पूरा कर लिया है।