SuperStar Singer Show: सोनी टीवी के शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ इस वक्त दर्शकों का फेवरेट रिएलिटी शो बना हुआ है।  इस शो में नन्हे-नन्हे बच्चों का एक से बढ़कर एक कमाल का टैलेंट तो देखने को मिलता ही है। साथ ही साथ दिग्गज सिंगर्स के स्ट्रगर और पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कहानियां सामने आती हैं। हाल ही में सुपरस्टार सिंगर में उदित नारायण और कुमार सानू की एंट्री हुई।

कुमार सानू और उदित नारायण अल्का याज्ञनिक के साथ काफी काम कर चुके हैं। अल्का याज्ञनिक की आवाज इन दोनों सिंगर्स के साथ पसंद की जाती रही है। इन तीनों ने मिलकर भी कई हिट गाने गाए हैं। ऐसे में जब तीनों लेजेंड्स एक साथ-साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए तो पुरानी कहानियां सामने आना लाजमी था। उदित नारायण जब इस शो में पहुंचे तो बताते हैं कि एक समय में वह अल्का जी के पीछे थे। ये सुनते ही अल्का हंसने लगती हैं।

तभी उदित नारायण कहते हैं- ‘अल्का जी के पीछे मैं पड़ा हुआ था इतने सालों से..अब तो टाइम निकल गया है। जहां भी जाता था मैं ये कुमार सानू पहले ही चांस मार लेता था।’ इसके बाद कुमार सानू अल्का याज्ञनिक संग उनका सुपरहिट गाना गाते हैं- ‘ रात को आऊंगा मैं..मुझसे शादी करोगी…।’ इस बीच उदित नारायण अल्का और सानू के बीच लगातार अपनी टांग अड़ाते दिखते हैं:- देखें ये मजेदार वीडियो

अगले वीडियो में उदित बताते हैं – ‘कुमार सानू आया है 90 में, मैं 80 में आ गया था। ‘कयामत से कयामत’ 1988 में आई थी। तीन दशक के फिल्मफेमर मुझे मिले। असली मुद्दा ये है कि 1988 में जब मेरी एंट्री हुई तो 90 में सानू आ गया था। आकर इसने इतना धोया हम लोगों को। मैं भी फिर खुंदस में बैठा था कि जाते-जाते मैं भी धोके जाऊंगा इसको। मैं अल्का जी के पीछे पड़ा था लेकिन ये भी वहीं आ जाता था जहां मैं जाता था। और ये चांस भी मारता था। तभी इसने गाना भी गाया ‘सीटी बजाए, आंख मारे और चांस मारे’।

नए सिंगिंग रिएलिटी शो में काफी हैरान करदेने वाला टैलेंट दिखाई दे रहा है। यहां नन्हे मुन्ने बच्चों का सिंगिंग टैलेंट गजब का है। इस शो को देख कर लोग हैरान हैं क्योंकि यहां 3 साल का बच्चा भी बड़े उस्ताद की तरह गाना गा और साथ में हारमोनियम बजाता दिख रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)