Superstar Singer: टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी गायिकी से दर्शकों और जज का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। हालांकि एक कंटेस्टेंट का अपने गुरू से बात करने का लहजा दर्शकों को रास नहीं आया है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर चैनल को टैग कर कंटेस्टेंट को बाहर करने या शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल शो के जज अनु मलिक कंटेस्टेंट शोएब को चैलेंज देते हैं कि वह अपने मेंटर सलमान से अच्छा गाना गाकर दिखाएं, तभी वह उसे अच्छा और बड़ा सिंगर मानेंगे। इस दौरान शोएब अपने गुरू सलमान से गलत लहजे में बात करते हैं। हालांकि सलमान इस दौरान भी मुस्कुराते हुए ही नजर आते हैं। शोएब का यह एटीट्यूड दर्शकों को पसंद नहीं आया है। भड़के दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- यह देखकर चौंक गया हूं कि किस तरह से 8 साल के एक लड़का अपने गुरू से बात कर रहा है। सोनी टीवी आपको क्या लगता है कि यह ठीक है। शो में अपने गुरू का अपमान करना, यह देखकर छोटे बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- शर्मनाक, छोटे से लड़के के एक्सप्रेशन्स देखो। मैं हैरान हूं कि कैसे सोनी चैनल ने यह ऑनएयर होने दिया। इसको बंद करो।


वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखता है- यदि संभव हो तो इसे डिलीट करें और इस लड़के को शो से बाहर करें, वरना शो ही बंद कर दें। वहीं तमाम सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने शो आगे से शो न देखने की बात कही है। बता दें कि शो में जज की भूमिका में हिमेश रेशमिया, अल्का याज्ञनिक और अनु मलिक नजर आ रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)