Superstar Singer Reality Show: सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में नन्हें कंटेस्टेंट्स अपनी गायिकी के हुनर से दर्शकों और जज का दिल जीत रहे हैं। हालांकि इसी बीच सुपरस्टार सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें शो के जज अनु मलिक कंटेस्टेंट को एक चैलेंज देते हैं। हालांकि वीडियो के कमेंट सेक्शन को देखने से लगता है कि लोगों को अनु मलिक की बात पसंद नहीं आई है। सोशल मीडिया यूजर्स अनु मलिक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो में अनु कंटेस्टेंट शोएब से कहते हैं कि यदि वह अपने कोच सलमान को मात देकर दिखाएंगे तो ही वह मानेंगे कि वह बड़े सिंगर है। जिसके बाद शोएब और सलमान के बीच गानों की जुगलबंदी होती है। शोएब की गायिकी को सुनकर अनु हैरान हो जाते हैं। हालांकि शो के आज के एपिसोड में इस बात से पर्दा हटेगा कि आखिर शोएब और सलमान में से किसने सुरों की जंग जीती?

इस वीडियो को देखने के बाद अनु पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के उठे। एक सोशल मीडिया यजूर ने लिखा- अनु मलिक वापस कैसे आ गया? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत खराब है, सलमान कोच है तो कैसे एक कंटेस्टेंट की उसके साथ तुलना कर सकते हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है-ये क्या अभी से बच्चों के दिमाग में डाल रहा है, बड़ा सिंगर-छोटा सिंगर। अभी उसे लाइफ में बहुत कुछ सीखना है। वहीं तमाम यूजर्स का कहना है कि सोनी चैनल ने अनु मलिक को बाहर निकाला था तो उसे फिर से क्यों वापस बुला लिया?

बता दें कि अनु मलिक पर मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण का आरोप लगा था। उस दौरान अनु मलिक एक रिएलिटी शो में जज थे। आरोपों के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। एक इंटरव्यू में भी अनु ने खुलासा किया था कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है।