Superstar Singer 2019 Finale Winner Name Written Updates : शो सुपरस्टार सिंगर का 6 अक्टूबर को शानदार ग्रैंड फिनाले हुआ। प्रीति भट्टाचार्जी ने शो के पहले सीजन की पहली विनर बन इतिहास रच दिया। शो के पूरे सफर के दौरान प्रीति अपनी जादुई आवाज से ना सिर्फ जजेज बल्कि आम लोगों का भी दिल जीतती आई। यही वजह रही कि देशभर से उनकी जीत के लिए लोगों के वोट मिले थे। इसके अलावा सलमान अली को पछाड़ नितिन कुमार को शो का बेस्ट कैप्टन चुना गया। प्रीति ने जीत का श्रेय अपने कैप्टन नितिन कुमार को दिया। प्रीती ने बताया कि कैप्टन नितिन से शो के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला।
मालूम हो कि प्रीति भट्टाचार्जी सहित मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा ने अपनी गजब की सिंगिंग से दर्शकों को अपना फैन काफी फैन फॉलइंग तैयार कर ली थी। सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक निकले। लेकिन आखिरकार इस शो में जीत की चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख कैशप्राइज मनी के साथ प्रीति ने बाजी मारते हुए इंडिया की पहली सुपरस्टार सिंगर बनीं।
आपको बता दें कि सभी कंटेस्टेंट्स के बीच 3 महीनों से सुर संग्राम छिड़ा हुआ था जिसमें हर एक कंटेस्टेंट्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। फिनाले की शाम शानदार रही हमेशा की तरह आज भी प्रीती ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके अलावा हर्षित ने भी गजब का परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को खुश कर दिया। गौरतलब है कि शो में चार कप्तान बनाए गए थे जिनका नाम नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि है। इन कप्तानों को कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस के लिए तैयारी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शो को सिंगर हिमेश रिशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली जज कर रहे थे।


करीब 15 हफ्तों तक चले सुरों के महासंग्राम में प्रीति भट्टाचार्जी ने बाजी मार ली है। सिंगिग सुपरस्टार शो दो से 15 साल तक के बच्चों के सिंगिंग टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए शुरू किया गया था। सलमान अली को पछाड़ नितिन कुमार को शो का बेस्ट कैप्टन चुना गया।
इंडिया के सबसे पहला सिंगर सुपरस्टार सिंगर बनीं प्रीती भट्टाचार्जी। नाम अनाउंस के बाद प्रीतकी उछल पड़ीं। चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्रीति को 15 लाख का चेक भी प्रदान किया गया
टाइटल ट्रॉफी को मंच पर मंगाया जा चुका है। कुछ ही मिनटों में मिल जाएगा विनर
सुपरस्टार सिंगर के पहले सीजन के विनर की घोषणा करने के लिए शो के सभी जज मंच पर पहुंच चुके हैं। विजेता के लिए देशभर के 1 करोड़ से उपर लोगों ने वोट किया है।
सभी 6 फाइनलिस्ट अपना आखिरी परफॉर्मेंस दिए। इस दौरान वह कई अलग अलग गानों पर सामूहिक परफॉर्मेंस दिए। अब कुछ ही मिनटों में विनर की घोषणा होने वाली है...
कुछ ही मिनटों में हो जाएगा विनर के नाम का ऐलान
6 कटेंस्टेंट स्टेज पर आखिरी बार परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।
कुछ ही मिनटों में होने वाला है विनर का ऐलान आखिरी कुछ मिनटों का शो बचा हुआ है ।
शो में अलग पहचान बनाने वाले हर्षित फिलहाल टॉप की रेस से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो हर्षित के हाथ मायूसी लगना लगभग तय है।
निष्ठा शर्मा ने पूरे सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। फिलहाल निष्ठ विनर की लिस्ट में आगे नजर आ रही है। सोशल मीडिया पे चल रहे आकड़ों की मानें तो निष्ठा शो को जीत सकती हैं।
प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं
कौन जीतेगा शो प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। प्रीती भट्टाचार्जी शो को जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही हैं।
इस बार सिंगिग सुपरस्टार का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा । शो की टीआरपी काफी शानदार रही। बस कुछ ही मिनटों में विनर का ऐलान होनेे जा रहा है।
सुपरस्टार सिंगर में देशभर के टैलेंटेड बच्चों ने भाग लिया। शो के इस लंबे सीजन में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं, लेकिन अब कुछ ही देर में इतंजार की घड़ी खत्म होने वाली है।
शो में शुरू हुआ सुपर 6 प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा का आखिरी लाइव परफॉर्मेंस।
शो के होस्ट जय भानूशाली शो के मेहमान और जाने माने गीतकार प्यारे लाल और उनकी पत्नी से बात कर रहे हैं। इस दौरान प्यारे लाल की पत्नी जय भानूशाली को बताती हैं कि आज तक उनके पति ने उनको कभी आई लव यू नहीं बोला। जिसपर शो के जज हिमेश रेशमिया ने आई लव यू सॉन्ग गाया।
फिलहाल शो में सिंगर्स के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है। शो के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट के तौर पर सामने आए हैं जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल हैं। आज इन सभी के बीच कोई एक विनर बनेगा।
पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल स्टेज पर आ चुके हैं। दर्शन स्टेज पर शो के होस्ट जय और पूरी टीमे के साथ मिलकर गरबा के सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे हैं।
अल्का का जन्म 20 मार्च 1966 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनकी मां शुभा भी क्लासिकल सिंग थीं। अल्का ने कलकत्ता में 6 साल की उम्र से ही आकाशवाणी के लिए गाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उनकी मां उन्हें चाइल्ड सिंगर के तौर पर उन्हें मुंबई ले आईं थीं।
अल्का याग्निक ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत से बेहतरीन गाने गाए हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। जानकारी के मुताबिक अल्का केवल 6 साल की थीं जब उन्होंने गाना गाना शुरू किया।
शो के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट के तौर पर सामने आए हैं जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल हैं। फिलहाल किकू ने मजाकिया अदांज में कृष्णा को शो का विनर घोषित कर दिया है।
कॉमेडी के जाना माना चेहरा किकू और कृष्णा शो में लोगों को जमकर हंसा रहे हैं। उनकी कॉमेडी देखकर सभी लोग ठहाके मार मारके हंस रहे हैं।
फिलहाल शो में किकू के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने कृष्णा अभिषेक भी पहुंच चुके हैं। कृष्णा धर्मेंन्द्र के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
शो में फिलहाल कॉमेडी का तड़का लगाने जाने माने कॉमेडियन किकू शारदा आ गए हैं। किकू, सनी देओल के गेट में काफी जंच रहे हैं।
शो के होस्ट जय भानूशाली स्टेज पर आए हुए हैं। फिलहाल जय निष्ठा के परिवार से बात कर रहे हैं। इस दौरान जय काफी मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं।
निष्ठा की आवाज काफी सुरीली लग रही है। दर्शक उनकी आवाज को काफी इंजॉय कर रहे हैं। निष्ठा घूमर सॉन्ग पर परफार्म कर रही हैं।
शो की फाइनलिस्ट निष्ठा शर्मा भोर भरी पनघट सॉन्ग गा रही हैं। निष्ठा की आवाज काफी शानदार है।
सलमान अली का साथ दे रहे हैं उन्ही के साथी कप्तान दोनों स्टेज पर सुरों का तान बुन रहे हैं। दोनों का संगीत सुन दर्शकों समेत वहां पर मौजूद तमाम लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अक्षय कुमार के सॉन्ग तेरी मिट्टी से इंडियन आइडल के विनर सलमान अली ने बांधा समां
शो के जज हिमेश ने हाल ही में आया अपना सुपरहिट सॉन्ग तेरी मेरी गाकर जनता को किया मंत्रमुग्ध
शो में चार कप्तान बनाए गए हैं जिनका नाम नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि फिलहाल वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं।
शो के जज और सिंगर हिमेश रिशमिया फिलहाल अपने सॉन्ग पर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। हिमेश ने अपने गानों से पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है। फिलहाल हिमेश अपने सपरहिट सॉन्ग झलक दिखला जा पर परफॉर्म कर रहे हैं।
कॉमेडी किंग कृष्णा ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है। फिलहाल शो में उनका एक्ट चल रहा है सपना फिलहाल स्टेज पर मसाज पार्लर खोलकर सबको हंसा रही हैं।
कॉमेडी किंग कृष्णा ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है। फिलहाल शो में उनका एक्ट चल रहा है जिसे देखकर दर्शकों समेत तीनों जजेस हंस हंसकर लोट पोट हो रहे हैं।
द कपिल शर्मा शो के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले कृष्णा अभिषेक उर्फ सपना स्टेज पर आ चुके हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को काफी हंसा रहे हैं।
शो के होस्ट जय भानूशाली स्टेज पर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं।
अनू मलिक ने खड़े होकर किया प्रीति को मोटिवेट। प्रीती फिलहाल शो जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं।
चर्चा है कि प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं। इसका निर्णय कुछ ही देर में हो जाएगा कि किसे पहनाया जाएगा सुरों का ताज।
प्रीति ने शुरू किया झूमका गिरा रे सॉन्ग पर परफार्मेंस। प्रीति ने अपनी परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं। इसका निर्णय कुछ ही देर में हो जाएगा कि किसे पहनाया जाएगा सुरों का ताज।
स्नेहा शंकर अपने पिता के साथ परफार्म कर रही हैं। बता दें कि स्नेहा के पिता भी संगीत के काफी शौकिन हैं । स्नेहा और उनके पिता की जोड़ी काफी शानदार परफॉर्म कर रही है।