Superstar Singer 2019 Finale Winner Name Written Updates : शो सुपरस्टार सिंगर का 6 अक्टूबर को शानदार ग्रैंड फिनाले हुआ। प्रीति भट्टाचार्जी ने शो के पहले सीजन की पहली विनर बन इतिहास रच दिया। शो के पूरे सफर के दौरान प्रीति अपनी जादुई आवाज से ना सिर्फ जजेज बल्कि आम लोगों का भी दिल जीतती आई। यही वजह रही कि देशभर से उनकी जीत के लिए लोगों के वोट मिले थे। इसके अलावा सलमान अली को पछाड़ नितिन कुमार को शो का बेस्ट कैप्टन चुना गया। प्रीति ने जीत का श्रेय अपने कैप्टन नितिन कुमार को दिया। प्रीती ने बताया कि कैप्टन नितिन से शो के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला।

मालूम हो कि प्रीति भट्टाचार्जी सहित मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा ने अपनी गजब की सिंगिंग से दर्शकों को अपना फैन काफी फैन फॉलइंग तैयार कर ली थी। सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक निकले। लेकिन आखिरकार इस शो में जीत की चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख कैशप्राइज मनी के साथ प्रीति ने बाजी मारते हुए इंडिया की पहली सुपरस्टार सिंगर बनीं।

आपको बता दें कि सभी कंटेस्टेंट्स के बीच 3 महीनों से सुर संग्राम छिड़ा हुआ था जिसमें हर एक कंटेस्टेंट्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। फिनाले की शाम शानदार रही हमेशा की तरह आज भी प्रीती ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसके अलावा हर्षित ने भी गजब का परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को खुश कर दिया। गौरतलब है कि  शो में चार कप्तान बनाए गए थे जिनका नाम नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि है। इन कप्तानों को कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस के लिए तैयारी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शो को सिंगर हिमेश रिशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली जज कर रहे थे।

Live Blog

10:54 (IST)07 Oct 2019
नितिन कुमार को चुना गया बेस्ट कैप्टन

करीब 15 हफ्तों तक चले सुरों के महासंग्राम में प्रीति भट्टाचार्जी ने बाजी मार ली है। सिंगिग सुपरस्टार शो दो से 15 साल तक के बच्चों के सिंगिंग टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए शुरू किया गया था। सलमान अली को पछाड़ नितिन कुमार को शो का बेस्ट कैप्टन चुना गया।

23:46 (IST)06 Oct 2019
इंडिया का सबसे पहला सुपर स्टार सिंगर बनीं प्रीति भट्टाचार्ची

इंडिया के सबसे पहला सिंगर सुपरस्टार सिंगर बनीं प्रीती भट्टाचार्जी। नाम अनाउंस के बाद प्रीतकी उछल पड़ीं। चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्रीति को 15 लाख का चेक भी प्रदान किया गया

23:43 (IST)06 Oct 2019
मंच पर मंगाया गया टाइटल ट्रॉफी

टाइटल ट्रॉफी को मंच पर मंगाया जा चुका है। कुछ ही मिनटों में मिल जाएगा विनर

23:42 (IST)06 Oct 2019
विनर की घोषणा करने मंच पर पहुंच चुके हैं सभी जज

सुपरस्टार सिंगर के पहले सीजन के विनर की घोषणा करने के लिए शो के सभी जज मंच पर पहुंच चुके हैं। विजेता के लिए देशभर के 1 करोड़ से उपर लोगों ने वोट किया है।

23:38 (IST)06 Oct 2019
सभी फाइनलिस्ट ने दिया अपना आखिरी परफॉर्मेंस

सभी 6 फाइनलिस्ट अपना आखिरी परफॉर्मेंस दिए। इस दौरान वह कई अलग अलग गानों पर सामूहिक परफॉर्मेंस दिए। अब कुछ ही मिनटों में विनर की घोषणा होने वाली है...

23:19 (IST)06 Oct 2019
दिल थामके बैठिये

कुछ ही मिनटों में हो जाएगा विनर के नाम का ऐलान

23:16 (IST)06 Oct 2019
शो में शुरु हुई आज के दिन की आखिरी परफॉर्मेंस

6 कटेंस्टेंट स्टेज पर आखिरी बार परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।

23:14 (IST)06 Oct 2019
शुरु हुआ सुपरस्टार सिंगर

कुछ ही मिनटों में होने वाला है विनर का ऐलान आखिरी कुछ मिनटों का शो बचा हुआ है ।

23:13 (IST)06 Oct 2019
हर्षित नाथ के जीत की काफी कम उम्मीद

शो में अलग पहचान बनाने वाले हर्षित फिलहाल टॉप की रेस से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो हर्षित के हाथ मायूसी लगना लगभग तय है।

23:11 (IST)06 Oct 2019
निष्ठा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर शुरु हुईं अटकलें

निष्ठा शर्मा ने पूरे सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। फिलहाल निष्ठ विनर की लिस्ट में आगे नजर आ रही है। सोशल मीडिया पे चल रहे आकड़ों की मानें तो निष्ठा शो को जीत सकती हैं।

23:07 (IST)06 Oct 2019
प्रीति भट्टाचार्जी क्या सभी को पछाड़ जीतेंगी आज का शो

प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं

23:05 (IST)06 Oct 2019
विनर के ऐलान के नाम को लेकर शुरू हुई अटकलें

कौन जीतेगा शो प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। प्रीती  भट्टाचार्जी शो को  जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही हैं।

23:03 (IST)06 Oct 2019
शो में देखने को मिला काफी मोड़

इस बार सिंगिग सुपरस्टार का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा । शो की टीआरपी काफी शानदार रही। बस कुछ ही मिनटों में विनर का ऐलान होनेे जा रहा है।

23:01 (IST)06 Oct 2019
खत्म होने वाली है इतेंजार की घड़ी

सुपरस्टार सिंगर में देशभर के टैलेंटेड बच्चों ने भाग लिया। शो के इस लंबे सीजन में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं, लेकिन अब कुछ ही देर में इतंजार की घड़ी खत्म होने वाली है।

22:56 (IST)06 Oct 2019
कुछ ही देर में होगा विनर का ऐलान

शो में शुरू हुआ सुपर 6   प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा का आखिरी लाइव परफॉर्मेंस।

22:53 (IST)06 Oct 2019
शुरू हुआ सिंगिग का धमाकेदार शो

शो के होस्ट जय भानूशाली शो के मेहमान और जाने माने गीतकार प्यारे लाल और उनकी पत्नी से बात कर रहे हैं। इस दौरान प्यारे लाल  की पत्नी जय भानूशाली को बताती हैं कि आज तक उनके पति ने उनको कभी आई लव यू नहीं बोला। जिसपर शो  के जज हिमेश रेशमिया ने आई लव यू सॉन्ग गाया।

22:39 (IST)06 Oct 2019
शो में शुरू हुआ छोटा सा ब्रेक

फिलहाल शो में सिंगर्स के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है। शो के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट के तौर पर सामने आए हैं जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल हैं। आज इन सभी के बीच कोई एक विनर बनेगा।

22:35 (IST)06 Oct 2019
शो में नजर आए जाने माने सिंगर दर्शन रावल

पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल स्टेज पर आ चुके हैं। दर्शन स्टेज पर शो के होस्ट जय और पूरी टीमे के साथ मिलकर गरबा के सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे हैं।

22:32 (IST)06 Oct 2019
अल्का याग्निक के बारे मे थोड़ी जानकारी

अल्का का जन्म 20 मार्च 1966 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनकी मां शुभा भी क्लासिकल सिंग थीं। अल्का ने कलकत्ता में 6 साल की उम्र से ही आकाशवाणी के लिए गाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उनकी मां उन्हें चाइल्ड सिंगर के तौर पर उन्हें मुंबई ले आईं थीं।

22:30 (IST)06 Oct 2019
अल्का याग्निक आईं स्टेज पर

अल्का याग्निक ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत से बेहतरीन गाने गाए हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। जानकारी के मुताबिक अल्का केवल 6 साल की थीं जब उन्होंने गाना गाना शुरू किया। 

22:29 (IST)06 Oct 2019
किकू ने किया विनर का ऐलान

शो के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट के तौर पर सामने आए हैं जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल हैं। फिलहाल किकू ने  मजाकिया अदांज में कृष्णा को शो का विनर घोषित कर दिया है।

22:27 (IST)06 Oct 2019
कृष्णा और किकू ने लोगों को किया हंसने पर मजबूर

कॉमेडी के जाना माना चेहरा किकू और कृष्णा शो में लोगों को जमकर हंसा रहे हैं। उनकी कॉमेडी देखकर सभी लोग ठहाके मार मारके हंस रहे हैं।

22:24 (IST)06 Oct 2019
शो में लोगों को गुदगुदाने पहुंचे कृष्णा अभिषेक

फिलहाल शो में किकू के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने कृष्णा अभिषेक भी पहुंच चुके हैं। कृष्णा धर्मेंन्द्र के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

22:22 (IST)06 Oct 2019
शो में एक बार फिर आए किकू शारदा

शो में फिलहाल कॉमेडी का तड़का लगाने जाने माने कॉमेडियन किकू शारदा  आ गए हैं। किकू, सनी देओल के गेट में काफी जंच रहे हैं।

22:19 (IST)06 Oct 2019
जय भानूशाली आए स्टेज पर

शो के होस्ट जय भानूशाली स्टेज पर आए हुए हैं। फिलहाल जय निष्ठा के परिवार से बात कर रहे हैं। इस दौरान जय काफी मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं।

22:17 (IST)06 Oct 2019
निष्ठा शर्मा ने किया शानदार परफॉर्मेंस

निष्ठा की आवाज काफी सुरीली लग रही है। दर्शक उनकी आवाज को काफी इंजॉय कर रहे हैं। निष्ठा घूमर सॉन्ग पर परफार्म कर रही हैं।

22:12 (IST)06 Oct 2019
निष्ठा शर्मा कर रही हैं स्टेज पर परफॉर्म

शो की फाइनलिस्ट निष्ठा शर्मा भोर भरी पनघट सॉन्ग गा रही हैं। निष्ठा की आवाज काफी शानदार है।

22:10 (IST)06 Oct 2019
सलमान अली ने सुरीली आवाज से बांधा समा

सलमान अली का साथ दे रहे हैं उन्ही के साथी कप्तान दोनों स्टेज पर सुरों का तान बुन रहे हैं। दोनों का संगीत सुन दर्शकों समेत वहां पर मौजूद तमाम लोगों में काफी  उत्साह देखने को मिल रहा है।

22:08 (IST)06 Oct 2019
सलमान अली कर रहे हैं स्टेज पर परफॉर्म

अक्षय कुमार के सॉन्ग तेरी मिट्टी से इंडियन आइडल के विनर सलमान अली ने बांधा समां

21:43 (IST)06 Oct 2019
हिमेश ने गाया अपना पॉपुलर सॉन्ग

शो के जज हिमेश ने  हाल ही में आया अपना सुपरहिट सॉन्ग तेरी मेरी गाकर जनता को किया मंत्रमुग्ध

21:40 (IST)06 Oct 2019
फिलहाल शो में चार कप्तान कर रहे हैं परफॉर्म

शो में चार कप्तान बनाए गए हैं जिनका नाम नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि फिलहाल वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं।

21:36 (IST)06 Oct 2019
हिमेश रिशमिया स्टेज पर

शो के जज और सिंगर हिमेश रिशमिया फिलहाल अपने सॉन्ग पर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। हिमेश ने अपने गानों से पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है। फिलहाल हिमेश अपने सपरहिट सॉन्ग झलक दिखला जा पर परफॉर्म कर रहे हैं।

21:33 (IST)06 Oct 2019
सपना ने सुपरस्टार सिंगर के सेट पर खोला मसाज पार्लर

कॉमेडी किंग  कृष्णा ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है। फिलहाल शो में उनका एक्ट चल रहा है सपना फिलहाल स्टेज पर मसाज पार्लर खोलकर सबको हंसा रही हैं।

21:30 (IST)06 Oct 2019
सपना ने कॉमेडी से किया लोट पोट

कॉमेडी किंग  कृष्णा ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है। फिलहाल शो में उनका एक्ट चल रहा है जिसे देखकर दर्शकों समेत तीनों जजेस हंस हंसकर लोट पोट हो रहे हैं।

21:27 (IST)06 Oct 2019
स्टेज पर हुई सपना की एन्ट्री

द कपिल शर्मा शो के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले कृष्णा अभिषेक उर्फ सपना स्टेज पर आ चुके हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को काफी हंसा रहे हैं।

21:25 (IST)06 Oct 2019
स्टेज पर एकबार फिर आए शो के होस्ट

शो के होस्ट जय भानूशाली स्टेज पर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं।

21:23 (IST)06 Oct 2019
प्रीति भट्टाचार्जी ने खत्म की परफॉर्मेंस

अनू मलिक ने खड़े होकर किया प्रीति को मोटिवेट। प्रीती फिलहाल शो जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। 

21:19 (IST)06 Oct 2019
प्रीति भट्टाचार्जी पर है सबकी नजर

चर्चा है कि प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं। इसका निर्णय कुछ ही देर में हो जाएगा कि किसे पहनाया जाएगा सुरों का ताज।

21:18 (IST)06 Oct 2019
प्रीति भट्टाचार्जी आई स्टेज पर

प्रीति ने शुरू किया झूमका गिरा रे सॉन्ग पर परफार्मेंस। प्रीति ने अपनी परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं। इसका निर्णय कुछ ही देर में हो जाएगा कि किसे पहनाया जाएगा सुरों का ताज।

21:14 (IST)06 Oct 2019
स्नेहा ने बांधा सुरों का समा

स्नेहा शंकर अपने पिता के साथ परफार्म कर रही हैं। बता दें कि स्नेहा के पिता भी संगीत के काफी शौकिन हैं । स्नेहा और उनके पिता की जोड़ी काफी शानदार परफॉर्म कर रही है।