सलमान खान के लिए ‘जुम्मे की रात’ ‘आज की पार्टी’ जैसे सुपरहिट गाने देने वाले मीका सिंह ने सुपरस्टार की बहन की शादी का एक किस्सा सुनाया था। यहां सलमान खान ने मीका सिंह को एक गाना देने का वायदा किया था, लेकिन वह बाद में ये भूल गए थे। मीका को जब ये बात पता चली तो वह काफी परेशान हो गए थे। मीका ने उन्हें बधाई देने के लिए मैसेज किया तो उन्होंने बाद में गाना ऑफर कर दिया था।
मीका ने ‘साहित्य आजतक’ में बताया था, ‘अर्पिता की शादी पर मैं परफोर्म कर रहा था। लेकिन तीनों भाई खुद गाना गाए जा रहे थे। तीनों में अरबाज खान बहुत अच्छा गाना गाता है। सलीम खान भी बहुत अच्छा गाते हैं। बाद में मैंने गाना शुरू किया तो सुबह 7 बजे तक पार्टी चलती रही। उस समय सलमान भाई ने वायदा किया था कि मैं आपको अपनी अगली फिल्म में गाना दूंगा। अब सभी सिंगर्स के मैसेज आ गए, लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया।’
मीका सिंह ने आगे बताया, ‘मैंने सलमान भाई को बधाई देने के लिए मैसेज किया। उनका भी शुक्रिया का मैसेज आ गया। अब मैं परेशान कि मुद्दे की बात पर आ ही नहीं रहे हैं। मैं पूरी टीम के साथ घूमने गया था कनाडा में। हम लोग योग कर रहे थे। अचानक प्रीतम दा और भूषण कुमार का फोन आया कि हमें आज की पार्टी गाना करना है तू शूट करके भेज दे। मैंने कहा कि मेरा तो कोई गाना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि ये स्पेशल सॉन्ग है।’
सलमान खान के बाद करूंगा शादी: मीका सिंह अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। एक शो की पार्टी के दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘मैं अकेला की कुंवारा नहीं हूं। अभी तो बहुत सारे लोगों की शादी होनी है। मैं शादी करने के लिए लड़की तलाश भी कर रहा हूं। मैं सलमान भाई के बाद इंडस्ट्री का ‘फॉरएवर बैचलर’ हूं इसलिए अब उनके बाद ही मैं शादी करूंगा।’
मीका कई मौकों पर सलमान खान को कई मौकों पर लकी भी बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सलमान खान के लिए गाया हुआ गाना काफी हिट होता है और इसलिए वह हमेशा के लिए मेरे लिए लकी हैं।