SUPER DANCER 3: ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हुनरबाज अपने डांसिंग टैलेंट से हर सप्ताह शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हैं। शो में शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और अनुराग बसु जज का रोल अदा कर रहे हैं। सुपर डांसर के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ कि शिल्पा शेट्टी अपनी कुर्सी से गिर गई। इस बात से नाराज शिल्पा ने गालियां भी दीं। शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल शो में रविवार को हॉरर स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया। हॉरर होने के चलते सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में डरावनी परफॉर्मेंस दी। शो में एक बढ़कर एक परफॉर्मेंस के देखने के बाद शिल्पा शेट्टी बेहद उत्साहित भी नजर आईं। इस दौरान कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए शिल्पा कहा, ”जब हॉरर शूट किया जाता है। लेकिन यह एक्ट टीवी के इतिहास का सबसे डरावना एक्ट था। आपकी कला के प्रति मेरा सम्मान है।” वहीं गीता कपूर को इस दौरान शरारत करने की जूझती है और वह इशारे से एक कंटेस्टेंट को शिल्पा शेट्टी को पीछे से डराने के लिए कहती हैं। जैसे ही कंटेस्टेंट शिल्पा को डराता है, शिल्पा अपना बैलेंस खो देती है और कुर्सी से नीचे गिर जाती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bt_8-TsB35F/?utm_source=ig_embed

शिल्पा के कुर्सी से नीचे गिरने के बाद माहौल थोड़ा गंभीर हो जाता है। हालांकि शिल्पा शेट्टी की हंसी माहौल को लाइट कर देती है। शो के होस्ट रितित्व से शिल्पा कहती हैं, ”कमीने कुत्ते, कितने गिरे हुए लोग हो आप लोग? आप लोगों के चक्कर में मैं ही गिर गई।” गीता कपूर बाद में शिल्पा से गले भी मिलती हैं। सुपर डांसर चैप्टर 3 का यह वीडियो देखने के बाद शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS)

PHOTOS: ग्रीन कलर की साड़ी में शिल्पा शेट्टी ने शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- एवर ग्रीन ब्यूटी