Super Dancer Chapter 3: इस हफ्ते डांस रिएलिटी शो सुपरडांसर चैप्टर 3 में खूब धमाल मचने वाला है। शो में शिल्पा शेट्टी सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ मिलकर डांस धमाल करती नजर आएंगी। इस शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी का डांस गीता कपूर और अनुराग बसु संग बैठ कर देखते हैं।

कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘भारत’ के गाने पर डांस करती नजर आती हैं। कैटरीना-शिल्पा ‘ऐथे आ’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हैं, इस दौरान कैटरीना ने येलो साड़ी और शिल्पा ने पीच लहंगा ड्रेस पहना होता है। दोनों कमर पर हाथ रख-रख कर ठुमके लगाती हैं।

इस बीच सलमान खान अजीब-अजीब से रिएक्शन देते हैं। कैटरीना और शिल्पा दोनों अपने डांस पर ही फोकस करके रखती हैं। वहीं सलमान खान उबासियां लेने लगते हैं। सलमान मजाक में दर्शाने की कोशिश करते हैं कि दोनों एक्ट्रेस कुछ खास नहीं नाच रहीं। सब सलमान का रिएक्शन देख तब हैरान हो जाते हैंजब वह दोनों एक्ट्रेस का डांस देख जोर से चीख पड़ते हैं बकवास। देखें वीडियो:-

इस वीडियो को देखने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ फैन्स बड़े खुश नजर आ रहे हैं। सलमान के फैन्स कहते दिख रहे हैं- ‘सलमान भाई सलमान भाई हैं’। तो कोई सलमान के इस रिएक्शन पर स्माइलीज देता नजर आ रहा है। कोई कह रहा है कि सलमान और कैटरीना जहां भी साथ जाते हैं वहां चार चांद लग जाते हैं।

सलमान और कैट को पसंद करने वाले इस शो का ये एपिसोड देख बेहद खुश हैं। सलमान खान कैटरीना फिल्म भारत में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू और दिशा पाटनी भी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)