Super Dancer Chapter 3, 03 March 2019 Episode : सुपर डांसर चैप्टर थ्री में प्रतिभागियों का जलवा कायम है। रविवार (03-03-2019) को भी शो में आए नन्हें प्रतिभागियों ने अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से सबको चकित कर दिया। इससे पहले शनिवार को इस शो में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पहुंची थीं। यह दोनों अपनी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इन दोनों ने भी शो में प्रतिभागियों के हुनर की जमकर प्रशंसा की।

शनिवार को शो में एक खास मोड़ उस वक्त आया जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शो के होस्ट रित्विक धनजानी को अपना ‘दामाद’ बता देते हैं। एक बार तो सुशांत की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग उत्सुकता से भर जाते हैं लेकिन उसके बाद सुशांत सिंह बताते हैं कि रित्विक ने 10 साल पहले उनेक साथ एक शो किया था। जिसमें रित्विक ने उनके दामाद का रोल निभाया था।

बता दें कि इस शो में एक प्रतिभागी के भावुक कर देने वाले परफॉरमेंस के देख शो की जज शिल्पा शेट्टी रोने लगी थीं। दरअसल यह शो ग्रैंड पेरेन्ट्स को समर्पित था और एक प्रतिभागी के जबरदस्त परफॉरफेंस को देखने के बाद रोते हुए शिल्पा ने कहा था कि वो लोग काफी खुशनसीब होते हैं जिन्हें उनके ग्रैंड पेरेन्ट्स का प्यार मिलता है। उन्होंने कहा था कि मैं अपने इमोशन्स को संभाल नहीं पाई। प्रतिभागी अक्षित के माता-पिता भी बेटे के परफॉरमेंस को देख भावुक हो गए थे। हालांकि बाद में शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर इस वजह से ट्रोल भी हो गई थीं।