Super 30 Trailer Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर जोश, जुनून और जज्बात को दिखाता है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार नाम के एक टीचर का रोल अदा किया है। सुपर 30 फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। सुपर 30 एक मैथमेटिक्स टीजर आनंद कुमार की बायोपिक है, जो गरीब होनहार बच्चों को फ्री में आईआईटी की कोचिंग देते हैं।

‘सुपर 30’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से आनंद कुमार ने अपना कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया। आनंद किस तरह से कोचिंग में बच्चों का सेलेक्शन करते हैं। ट्रेलर में आनंद कुमार की भूमिका में नजर आ रहे ऋतिक रोशन का एक ही सपना है कि वह अपने कोचिंग के 30 बच्चों को आईआईटी परीक्षा में सफल करा सके। अपने स्टूडेंट्स के सपने के पूरा करने के लिए आनंद दिन रात मेहनत करता है।

देखें फिल्म का ट्रेलर-

हालांकि स्टूडेंट्स को सफल इंजीनियर बनाने के लिए आनंद को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। कैसे अपने हालातों से लड़ते हुए आनंद बच्चों को कोचिंग क्लासेज फ्री में देता रहता है? क्या सुपर 30 का यह बैच आईआईटी की परीक्षा कर पाएगा पास? जैसे तमाम सवालों को 2 मिनट 38 सेकेंड का ट्रेलर छोड़ता है।

बता दें कि ऋतिक रोशन स्टारर यह फिल्म विवादों में भी रह चुकी है। फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर मी टू कैंपेन के दौरान पूर्व सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद निर्माताओं ने विकास को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि बाद में आरोपों की जांच के बाद विकास को बरी कर दिया गया। इसके बाद फिर से वह फिल्म ‘सुपर 30’ में डायरेक्टर बने और पोस्टर्स में भी उनका नाम शामिल किया गया। ‘सुपर 30’ फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।