super 30 Movie Review, Box Office Collection Updates: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो वहीं क्रिटिक्स भी ‘सुपर 30’ की काफी तारीफें कर रहे हैं। हर किसी की जुबान पर ऋतिक की एक्टिंग की तारीफें हैं। ऋतिक की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक इतने उतावले थे कि सिनेमाघरों में लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली थी।
जिस तरह से ऋतिक की इस फिल्म को लेकर फैंस क्रेजी दिखाई दे रहे हैं माना जा रहा है कि फिल्म अच्छी खासी कमाई कर डालेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे पर 12 से 15 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
फिलहाल दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फिल्म पर रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ ‘सुपर 30’ की चर्चा हो रही है। डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म में ऋतिक के काम को लेकर ज्यादातर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म के डायरेक्शन की भी काफी प्रशंसा हो रही है।
क्रिटिक्स के मुताबिक फिल्म में ऋतिक की भोजपुरी बेशक खटकती हो, लेकिन उनकी अदाकारी इस माइनस पॉइंट को दबा देती है। तो वहीं फिल्म जिस तरह से दर्शकों को खुद से बांधे हुए रहती है, इस पॉइंट की काफी वाह-वाही हो रही है। आइए जानते हैं और क्या क्या बातें कर रहे हैं लोग इस फिल्म के बारे में:-
ऋतिक के फैंस उन्हें बिहारी बाबू के अंदाज में देख कर बहुत खुश हैं। कोई उन्हें क्यूट कह रहा है तो कोई ऋतिक की एक्टिंग को उनके करियर की बेस्ट अदाकारी बता रहा है। फैंस उनका ये रूप देख कर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर प्यार लुटा रहे हैं।
ऋतिक के फैंस हेटर को कहते नजर आ रहे हैं कि मेहनत की इज्जत करना सीखें।
सुपर 30 का उड़ाया जा रहा मजाक, ऋतिक के बिहारी एक्सेंट की हो रही निंदा
भावनाओं को काबू नहीं कर पा रहे लोग, रुला रही ऋतिक की SUPER 30
Hrithik की पिक्चर देख बोले हेटर्स- 'एक और ओवर एक्टिंग ड्रामा'
चारों तरफ हो रहीं ऋतिक रोशन के हुनर की तारीफें
फैंस को अच्छी लगी ऋतिक की एक्टिंग, बोले- फैंटेस्टिक है फिल्म
ऋतिक रोशन और फिल्म सुपर 30 के हेटर्स भी कम नहीं है। इस फिल्म में ऋतिक ने जितने एफर्ट्स लगाए हैं। उन्हें देखे बगैर कुछ लोग कह रहे हैं कि..
ऋतिक के चाहने वाले कह रहे हैं कि इस फिल्म को उन्होंने इतना वक्त दिया है। उनकी मेहनत रंग लाई है।
इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसे 'मास्टर पीस' बता रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
सुपर मेथामटीशियन कहे जाने वाले बिहार के आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं। ऋतिक के फैंस लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है। ऐसें कहा जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी
फैंस बोले रुला देगी फिल्म, 'ऋतिक आई लव यू'- ऋतिक के फैंस को सुपर 30 में उनका काम इतना पसंद आया कि सिनेमाघरों में सीटों पर बैठ कर फैंस रो रहे हैं। फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है।
जिस तरह से ऋतिक की इस फिल्म को लेकर फैंस क्रेजी दिखाई दे रहे हैं माना जा रहा है कि फिल्म अच्छी खासी कमाई कर डालेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे पर 12 से 15 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
करण जौहर से लेकर रोनित रॉय, फराह खान, दीया मिर्जा और यामी गौतम ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफें की हैं। इसके अलावा राकेश रोशन ने भी अपने बेटे की फिल्म को जबरदस्त बताया है। पापा रोशन ने ऋतिक की एक्टिंग की भी तारीफ की है।
फिल्म सुपर 30 का फर्स्ट हाफ कमाल का बताया जा रहा है। तो वहीं सेकेंड हाफ ठीक-ठाक बताया जा रहा है। ऋतिक की परफॉर्मेंस के चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं। क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए हैं।
ये फिल्म आज की जनरेशन के लिए एक प्रेरणा है, नई आशा है और हौंसलो को ऊंचाइयां देने की एक कोशिश है। फिल्म की कहानी आईआईटी की कोचिंग देने वाले संस्थान 'सुपर 30' और उसके संस्थापक आनंद कुमार की है, जिसमें ऋतिक उनका किरदार निभा रहे हैं।
सुपर 30 देख बोल पड़ीं दीया मिर्जा: सबसे जरूरी कहानी जिसे ऋतिक पेश कर रहे हैं। शुक्रिया ऋतिक। इस फिल्म को बनाने वाला हर शख्स काबिल-ए-तारीफ है। सुपपपपपपपपपरर.... है सुपर 30।
एक्टर रोनित रॉय ने भी इस फिल्म को देख कर कहा है कि क्या कमाल की फिल्म बनाई है। ज्ञात हो, रोनित ऋतिक के साथ फिल्म काबिल में काम कर चुके हैं। अब ऋतिक की इस फिल्म को देखने के बाद रोनित ने कहा- ऋतिक रोशन एक जादू है।
ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने भी फिल्म को देखकर रिएक्ट किया है। राकेश ने कहा है कि ये फिल्म ब्रिलियंट और इंस्पायरिंग है। फिल्म में पावरफुल परफॉर्मेंस है। विकास बहल ने कमाल की फिल्म बनाई है।ऋतिक ने शानदार काम किया है।
फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में ऋतिक काफी चैलेंजिंग किरदार निभा रहे हैं। सुपर मेथामटीशियन कहे जाने वाले बिहार के आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने इस फिल्म के बारे में काफी अच्छी-अच्छी बातें कही हैं। फराह का कहना है कि सुपर 30 का डायरेक्शन कमाल का है। विकास बहल ने बहुत ही शानदार तरीके से इस फिल्म को बनाया है। फराह आगे कहती हैं कि 'क्या कमबैक है, फ्लॉलेस डायरेक्शन'
ॉ
ऋतिक रोशन की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। तो वहीं सेलेब्स भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव बातें कहते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन की फिल्म SUPER 30 सिनेमाघरों में आ चुकी है। पहले से ही शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' थिएटर्स पर पैर पसारे हुए है। ऐसे में देखना ये काफी दिलचस्प है कि क्या सुपर 30 अपने लिए दर्शकों के मनों में खास जगह बना सकती है? कबीर सिंह के आगे टिक पाएगी सुपर 30 ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है।