फिल्म ‘सुपर 30’ से एक्टर ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। खुद ऋतिक रोशन ने इसे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। फिल्म के लिए अपने लुक्स पर खास तौर पर प्रयोग करने वाले ऋतिक ने दाड़ी बढ़ा ली है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बाल भी बेतरतीब वैसे ही कर लिए हैं जैसे जैसे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के एक वक्त हुआ करते थे। फिल्म के लिए उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

ऋतिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- और सफर शुरू हो गया है। बता दें कि फिल्म सुपर 30 पटना के आनंद कुमार पर बनाई जी रही है। जिन्होंने साल 1992 में गणित पढ़ाना शुरु किया था। शुरुआती समय में उन्होंने 500 रुपए महीने के एक किराए के कमरे में पढ़ाया, लेकिन एक ही साल में 2 छात्रों को पढ़ाने का सफर शुरु 36 पहुंच गया। इसके बाद कुछ ही समय में कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 500 पहुंच गई। आनंद ने इस सफलता से प्रेरित होकर सुपर 30 की शुरुआत की।

सुपर-30: ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए 15000 लोगों का ऑडिशन, 78 हुए शॉर्टलिस्ट

आनंद की इस फिल्म के लिए हाल ही में आनंद और ऋतिक रोशन की मुलाकात होती रही थी और उनकी साथ में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं। ऋतिक रोशन आनंद जैसा बोलना सीखने के लिए एक लैग्वेज कोच की मदद ले रहे हैं और कुछ दिन पहले डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ऋतिक रोज तकरीबन 2 घंटे प्रैक्टिस करते हैं ताकि आनंद की तरह बोलना सीख सकें। इतना ही नहीं वह फोन पर काफी-काफी देर तक आनंद से बातचीत भी करते हैं।