Super 30, Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा हुई थी। कहा जा रहा था कि कंगना रनौत की ‘मेटल है क्या’ और ऋतिक की ‘सुपर 30’ के बीच सिनेमाघरों में टकराव हो सकता है। लेकिन ऋतिक ने बिना किसी झमेले में पड़े अपनी फिल्म कीरिलीज डेट को ही बदल दिया। अब जाकर ऋतिक ने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।
इस पोस्टर में ऋतिक काफी हेंडसम लग रहे हैं। बारिश की फुहार के बीच ऋतिक पोस्टर में बैक साइड देखते दिख रहे हैं। तो वहीं पोस्टर में नीचे की तरफ बहुत सारे बच्चे बेहद खुश अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को अपने टविटर अकाउंट से शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा-‘हकदार बनो..।’
सुपर30 के ट्रेलर रिलीज को लेकर ऋतिक ने कहा कि उनकी फिल्म का ट्रेलर 4 जून को आएगा। तो वहीं ऋतिक की ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होगी। देखें ऋतिक की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर:-
Haqdaar bano! #Super30Trailer coming on June 4.@mrunal0801 @nandishsandhu @TheAmitSadh @teacheranand @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @RelianceEnt @NGEMovies @PicturesPVR @super30film @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/iVolaI8Unh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 2, 2019
ऋतिक की फिल्म के इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही उनके फैन्स बेहद खुश हैं। ऐसे में फैन्स इस पोस्टर को देख कर कहते दिख रहे हैं ‘आ गया तूफान’। इस फिल्म ने ऋतिक फैन्स को काफी इंतजार कराया है।
लंबे वक्त से सुपर 30 की चर्चा हो रही थी अब जाकर इस फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आई है। ऐसे में फिल्म के इस पोस्टर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
ऐसे में इस फिल्म को लेकर ऋतिक के फैन्स के मन में एक्साइटमेंट कितनी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।