Super 30 Box Office Collection Prediction Day 1: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ सिनेमाघरों में 12 जुलाई को आ चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में ऋतिक काफी चैलेंजिंग किरदार निभा रहे हैं। सुपर मेथामटीशियन कहे जाने वाले बिहार के आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं। ऋतिक के फैंस लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है। ऐसें कहा जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी।
माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खाल कमाल करके दिखाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर ‘सुपर 30’ 12-15 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। बता दें, बिहार में ये फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। तो वहीं क्रिटिक्स का भी इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म मस्ट वॉच है।
ऐसे में अभी से फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो आने वाले दिनों में फिल्म धड़ल्ले से कमाई करेगी। बताते चलें, पिछले काफी समय से सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ राज कर रही है। ऐसे में अब ऋतिक की फिल्म के एंटर होने से कबीर सिंह की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है।
फिल्म कबीर सिंह 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने की तैयारी कर रहीहै। 20वें दिन में भी फिल्म ने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। ऐसे में अब कुछ कदम की दूरी पर ये फिल्म 250 करोड़ भी कमा लेगी। लेकिन अक कॉम्पिटीशन टफ होने वाला है क्योंकि ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ रही है।