Super 30 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ फैंस के दिलों को छूने में कामयाब हो चुकी है। ऐसे में 5 दिन के अंदर फिल्म 65 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने धमाकेदार कमाई के साथ अपना खाता खोला था। पहले दिन फिल्म सुपर 30 ने कमाए थे- 11.83 करोड़ रुपए। उम्मीदें थीं कि ये फिल्म पहले दिन में 12 से 15 करोड़ कमा लेगी। लेकिन 11 करोड़ 83 लाख कमा कर फिल्म ने दिखा ही दिया। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.19 करोड़ कमाए। रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 20.74 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने कमाए 6.92 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा- 6.39 करोड़ रुपए। ऐसे में सुपर 30 ने टोटल 64.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

बताते चलें, हर तरफ ऋतिक रोशन की इस फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। बिहार के आनंद कुमार की जिंदगी और उनके संघर्ष पर आधारित फिल्म सुपर 30 में फैंस को सुपरस्टार ऋतिक का काम बेहतरीन से भी बेहतरीन लगा है।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए। साथ ही तरण ने बताया कि अरबन मल्टीप्लेक्स में ये फिल्म कमाल का रिस्पॉन्स पा रही है। हालांकि फिल्म वर्किंग डे (वीकडेज) में क्या धमाल करती है ये देखना दिलचस्प है। बता दें, फिल्म में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी की अदाकारी भी दर्शकों को खूब लुभा रही है। तो वहीं ऋतिक अपने एक्सप्रेशन के जरिए फिल्म के एक एक सीन के इमोशन को समझाने में सफल हुए हैं।

ऋतिक की फिल्म में ऐसे कई दृश्य हैं जिन्हें देख कर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे। तो वहीं कई ऐसी जगह भी आएंगी जब आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे। फिल्म का फर्स्ट हाफ काबिल ए तारीफ है। सेकेंड हाफ पहले से थोड़ा स्लो जरूर है लेकिन उबाउ कतई नहीं। डायरेक्शन के मामले में फिल्म बेहद शानदार है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)