Super 30 Box Office Collection Day 4: विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुपर 30’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। अब लोगों की निगाहें फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं। ‘सुपर 30’ ने ओपनिंग डे (12 जुलाई) पर 11 करोड़ 83 लाख रुपए की कमाई की थी। 13 जुलाई (शनिवार) को फिल्म ने 18 करोड़ 19 लाख रुपए, 14 जुलाई (रविवार) को 20 करोड़ 74 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ऐसे में फिल्म का तीन दिनों में कुल कलेक्शन 50 करोड़ 76 लाख रुपए हो गया है। सुपर 30 ने 15 जुलाई (सोमवार) को 6 करोड़ 92 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म की कमाई 57 करोड़ 68 लाख रुपए हो गई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर लिखा- ‘सुपर 30 अब वीकडेज पर टिकी हुई है। फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को ग्रोथ देखने को मिली है। सुपर 30 ट्रेडिंग से थोड़ा पीछे है हालांकि ऋतिक की पिछली रिलीज मोहनजोदड़ो और काबिल से यह फिल्म अच्छा कर रही है।’ बता दें कि ‘सुपर 30’ को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ऋतिक की सुपर 30 भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में पहले दिन $ 902k, दूसरे दिन $ 795k और तीसरे दिन $ 549k की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन $ 2.246 million हो गया है। भारतीय मुद्रा में बात करें तो फिल्म ने विदेश में 15 करोड़ 39 लाख रुपए का बिजनेस किया है।

ऋतिक की ‘सुपर 30’ को बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने भी टक्कर मिल रही है। ‘कबीर सिंह’ रिलीज के चौथे वीक में भी धांसू कमाई कर 260 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन जुटाने में सफल रही है। अब अगले वीक सिनेमाघरों में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘सुपर 30’ की कमाई पर थोड़ा असर पड़ सकता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)