Super 30 Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन ने साल 2017 में हिट फिल्म काबुल देने के बाद एक बार फिर से सुपर 30 से वापसी की है। फिल्म ने 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। एजुकेशनल ड्रामा पर आधारित सुपर 30 ने रिलीज के पहले दिन (12 जुलाई) 11 करोड़ 83 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म ने दूसरे दिन ( 13 जुलाई) 18 करोड़ 19 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन (14 जुलाई) को20 करोड़ 74 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 50 करोड़ 76 लाख रुपए हो गया है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म को भारत के साथ विदेश में भी प्यार मिल रहा है। ट्रेड पंडितों ने फिल्म की कमाई को लेकर अनुमान लगाया है कि सुपर 30 15 जुलाई के कलेक्शन को मिलाकर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर भी लीड भूमिका में हैं। मृणाल ने फिल्म में ऋतिक रोशन की पत्नी का रोल अदा किया है।
सुपर 30 के बाद फैन्स को ऋतिक रोशन ने एक खास तोहफा दिया है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैन्स दोनों स्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सुपर 30 को ऋतिक के फैन्स का साथ मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद एक्टर के फैन्स अपने दिल की बात जाहिर कर रहे हैं।
ट्रेड पंडितों ने फिल्म की कमाई को लेकर अंदाजा लगाया है कि इस वीक फिल्म की कमाई जारी रह सकती है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो सकता है। इस वीक कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने से भी सुपर 30 को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलेगा।
सुपर 30 में ऋतिक की एक्टिंग को देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि वह घुटनों के बल बैठकर कर कहना चाहती है कि शुक्रिया उन्होंने इस फिल्म को किया। फैन ने आगे लिखा कि वह ऐसे एक्टर हैं जिनकी परफॉर्मेंस की आवाज होती है।
सुपर 30 फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों का कहना है कि वर्ल्डकप फिनाले होने के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि मैच न होता तो फिल्म के कुल टोटल में अच्छा इजाफा हो सकता था।
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 दर्शकों को पसंद आ रही है। दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को लेकर एक यूजर ने लिखा- फिल्म का प्रभाव अलग तरीके का है । फिल्म आपको प्रेरणा देती है।
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। अभिनेता नंदीश सिंह ने ऋतिक रोशन के लिए लिखा- अच्छे अभिनेता, अच्छे डांसर, सभी में शानदार हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ बॉलीवुड की यात्रा शुरू करने का मौका मिला। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला बड़े भाई।