वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को ‘बवाल’ फिल्म में काफी पसंद किया गया। 2 अक्टूबर को दोनों की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। आमतौर पर तीन से चार महीने बाद मेकर्स किसी मूवी की ओटीटी रिलीज को हरी झंडी दिखाते हैं, लेकिन वरुण-जाह्नवी की इस रोमांटिक फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहद जल्द उतारने की तैयारी की जा चुकी है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को कब और कहां पर आप घर बैठे देख पाएंगे।

शशांक खेतान की निर्देशित रोमांटिक जॉनर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट चर्चा में आ गई है। अक्सर कुछ फिल्मों की किस्मत ओटीटी पर आने के बाद बदलती है। शायद फिल्म के निर्माता इससे भी ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के बाद कैसा प्रदर्शन करती है। रिलीज से पहले इस मूवी को लेकर काफी बज देखने को मिला, लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। रोमांटिक और कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म का प्रीमियर 27 नवंबर, 2025 को होगा। इस फिल्म की कहानी दो पूर्व प्रेमियों की बदला लेने की योजना पर आधारित है, जो दोनों को एक नए रोमांस की ओर लेकर जाती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘इसी मकसद से आया हूं…’ बिग बॉस के घर में दीपक चाहर ने खोली बहन मालती की पोल

बॉक्स ऑफिस पर मामूली कमाई करने के बाद भी संभावना है कि पॉपुलर स्टार कास्ट की बदौलत फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जाह्नवी-वरुण के अलावा, फिल्म में सान्या मल्होत्रा और विक्रम सिंह ने भी लीड भूमिका निभाई है। अगर आपने सिनेमाघरों में फिल्म को नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें जाह्नवी ने तुलसी का किरदार निभाया है और सनी के किरदार में वरुण धवन नजर आए। दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया, लेकिन फिल्म की कमाई पर इसका कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिला।