Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम रोल में हैं। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म की टक्कर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया रिलीज ‘कांतारा- चैप्टर 1’ से होगी। शशांक खेतान अपनी फिल्मों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का दौर लौट रहा है, अगर इस फिल्म को पॉजिटिव माउथ रिव्यूज मिलते हैं तो फिल्म हिट हो सकती है। हालांकि एडवांस बुकिंग में अभी तक फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शक क्या कह रहे हैं?
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review: एंटरटेनिंग है फिल्म
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये काफी एंटरटेनिंग है। लीड एक्टर्स का काम अच्छा है, फिल्म में इमोशन्स भी हैं।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: शशांक खेतान के निर्देशन की हो रही है तारीफ
शशांक खेतान ने एक ऐसी फ़िल्म बनाई है दशहरा के मौके पर मनोरंजन करने के लिए शानदार है। उन्होंने अपनी 'दुल्हनिया' सीरीज़ के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है और यह फ़िल्म भी अच्छी है।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने लूटी महफिल
सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ काफ़ी विश्वसनीय हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि वे किसी भी तरह से दिखावटी नहीं लगते। वे पूरी कहानी को और भी आकर्षक बनाते हैं। अक्षय ओबरॉय और मनीष पॉल अपनी मौजूदगी और बेहतरीन अभिनय से फ़िल्म में और भी दमदार योगदान देते हैं।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: वरुण-जान्हवी के काम की हो रही है तारीफ
वरुण धवन को देखना बेहद मज़ेदार है, जान्हवी कपूर ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है और वह परम सुंदरी से कई कदम आगे हैं।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: फिल्म के क्लाइमेक्स की हो रही है तारीफ
फिल्म का क्लाइमेक्स - भले ही अनुमानित हो - काफी संतोषजनक है और आपके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ जाती है। अंत में आने वाला गाना परफेक्ट भी एक "परफेक्ट फिनाले" है।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: जंचती है वरुण-जान्हवी की केमिस्ट्री
जोगिंदर टुटेजा ने आगे लिखा है- अगर वरुण धवन-सान्या मल्होत्रा और जान्हवी कपूर-रोहित सराफ के बीच की केमिस्ट्री उनके डेटिंग के समय से ही बेहतर तरीके से स्थापित होती, तो एक दर्शक के तौर पर आप उनकी प्रेम कहानियों से भी जुड़ पाते। यहाँ आपको शुरू से ही पता चल जाता है कि वरुण और जान्हवी एक-दूसरे के साथ ज़्यादा अच्छे लगते हैं। इसके अलावा, दूसरे भाग में बहुत सारे गाने हैं जो फिल्म को आगे बढ़ाते हैं।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review - सुखद पारिवारिक मनोरंजक है फिल्म
फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है- ये फिल्म आपको बोर नहीं करती। प्यारी और सरल फिल्म है जिसमें खूबसूरत सीन हैं और चारों किरदार प्यारे हैं।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: लोगों को पसंद आ रही है फिल्म
फिल्म देखकर बाहर निकल रहे दर्शक वरुण और जान्हवी की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। लोगों को फिल्म की कहानी एंटरटेनिंग लग रही है।