बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी यूं तो ज्यादातर हॉट अवतार में ही नजर आती हैं, लेकिन मौका मिलने पर वह अपने फैन्स को सर्प्राइज करने से भी नहीं चूकती हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो वाकई आपको यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि तस्वीरों में नजर आ रही महिला वाकई सनी लियोनी है या कोई और। भारत में ज्यादातर बोल्ड और एडल्ट कॉमेडी करने वाली इस एक्ट्रेस ने जॉम्बी लुक में फोटोशूट कराया है। लेकिन इस यहां सनी अकेली नहीं हैं। उनके साथ कुछ तस्वीरों में उनके पति डेनियल वीबर भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो- बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर
माथे पर लगे चोट के निशानों, आंखों के चारों और फैले काजल और आंखों से बहते खून के अलावा सनी के सर से पार होती एक मोटी कील भी नजर आ रही है। इसे देख कर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि सनी का बेहद शानदार मेकअप किया गया है। सैश पहनी सनी लियोनी ने तस्वीरों के लिए जबरदस्त एक्सप्रेशन्स दिए हैं। इसके अलावा डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीबर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें मस्तमौला डेनियल गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। गिटार बजाने इस वीडियो के कैप्शन में सनी ने लिखा है, हॉलोईन के लिए तैयारी करते हुए।
गौरतलब है कि शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रईस’ में सनी आईटम नंबर करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह हाल ही में वह आमिर खान की दिवाली पार्टी में भी पति डेनियल के साथ पहुंचीं।
