Bigg Boss OTT का दूसरा सीजन 17 जून यानी कल से शुरू हो रहा है। इस सीजन की खास बात ये है कि इसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम और बिग बॉस के घर की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। एक दिन के इंतजार के बाद शो भी ओटीटी के JioCinema प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। इस सीजन की खास बात ये है कि सनी लियोनी कई सालों बाद फिर बिग बॉस में नजर आने वाली हैं।
सनी लियोनी बिग बॉस में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जियो सिनेमा ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है। इस शो का दोबारा हिस्सा बनने को लेकर सनी लियोनी ने खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने कहा,”बिग बॉस ओटीटी में आना मेरे लिए घर आने जैसा है। इसके साथ मेरी कई सारी यादें जुड़ी हैं, ये मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था। मैं शो को करीब से देख रही हूं और मैं इसे अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। तो, इंतजार करें और देखें। यह सीजन और भी सनी होने वाला है।”
सूत्रों की मानें तो सनी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन बतौर गेस्ट वह घर में जाएंगी। सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा,”इसके प्रीमियर पर सनी बतौर गेस्ट नजर आएंगी। वह सलमान खान के साथ मंच साझा करेंगी और प्रतिभागियों से बातचीत करेंगी।” सनी लियोनी ने साल 2011 में बिग बॉस के पांचवे सीजन में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उन्हें इंडियन शोबिज में काफी नाम कमाया।
आपको बता दें कि इस साल कई जाने माने चेहरे बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाले हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी, कोमेडियन-होस्ट साइरस बरूचा, यूट्यूबर फुकरा इनसान (अभिषेक महलान), पूर्व कपल अविनाष सचदेव और पलक पुर्सवानी, ‘मीका दी वोटी’ विनर आकांक्षा पुरी, टीवी एक्टर जिया शंकर, सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर मनीषा रानी और लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार इस बड़े शो का हिस्सा बन सकते हैं।
रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने एडल्ट स्टार मिया खलीफा को अप्रोच किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन इस नाम को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि मिया खलीफा बतौर वाइल्ड कार्ड शो के बीच में एंट्री ले सकती हैं।