सनी लियोनी 3 बच्चों की मां हैं, उनकी एक बेटी है जिसे उन्होंने गोद लिया है और दो बेटे हैं जो सेरोगेसी से हुए हैं। अब सनी लियोनी ने बताया कि उन्होंने खुद प्रेग्नेंट होकर बच्चों को जन्म देने का फैसला लेने की बजाय सेरोगेसी क्यों चुनी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस ऑप्शन के लिए उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया है।
लगभग एक हफ्ते पहले, सोहा अली खान ने अपना नया पॉडकास्ट, ऑल अबाउट हियर (AAH) लॉन्च किया है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं के साथ स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती, व्यक्तिगत विकास और उनके सामने आने वाली कई चुनौतियों पर खुलकर बातचीत करता है। पहले एपिसोड में मलाइका अरोड़ा नजर आईं थीं, और अब सोहा ने अपनी अगली मेहमान, सनी लियोनी, का टीजर जारी किया है। नए प्रोमो में, सनी डॉ. किरण कोएलो के साथ मिलकर माता-पिता बनने, गोद लेने और सरोगेसी पर चर्चा करती नजर आईं।
क्लिप में सनी बता रही हैं कि वो खुद मां क्यों नहीं बनीं? उन्होंने कहा, “मेरे मन में एक बच्चा गोद लेने की इच्छा रही है।” इसके बाद डॉ. किरण एक टिप्पणी करते हुए कहती हैं, “भारत में, अगर आपकी पत्नी गर्भधारण नहीं कर पाती… तो आप बस एक नई पत्नी ले आते हैं।” सोहा फिर एक सवाल पूछती हैं: “क्या आप मां बनना चाहती हैं… क्या आप गर्भवती होना चाहती हैं?”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘निभाना तो पड़ेगा’, शादी के 9 साल बाद भी पिता क्यों नहीं बन पाए गौरव खन्ना? ‘बिग बॉस’ में किया खुलासा
इसके बाद सनी कहती हैं, “हमने गोद लेने के लिए आवेदन किया और जिस दिन हमने आईवीएफ किया, उसी दिन हमें एक छोटी बच्ची मिल गई।” सोहा ने स्पष्ट रूप से आश्चर्यचकित होकर कहा, “रातोंरात तीन बच्चे हो गए!”
जब उनसे पूछा गया कि क्या सरोगेसी उनकी च्वाइस थी? तो सनी ने जवाब देते हुए कहा, “हां! मैं बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी।” इसके बाद उन्होंने इसमें आए खर्च के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “इसमें हफ्ते की फीस लगती थी। उनके पति को भी पैसे मिलते थे। वे छुट्टी लेते थे, इसलिए उन्हें इसके लिए पैसे मिलते थे। हमने इतना पैसा दिया कि उन्होंने एक घर खरीद लिया और एक खूबसूरत लाउंज वेडिंग की।”
यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने 8.10 करोड़ में बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, कमाया 3 करोड़ का मुनाफा
ये एपिसोड भारत में सरोगेसी और आईवीएफ के कानूनी और मेडिकल से जुड़ी बातों के बारे में है। टीजर शेयर करते हुए, सोहा अली खान ने घोषणा की कि सनी लियोनी के साथ पूरा एपिसोड कल सुबह 11 बजे स्ट्रीम होगा।