पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरवुमैन का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। 2013 में जिस्म-2 से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली लियोनी की छवि बॉलीवुड में बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस के रूप में है।
बॉलीवुड निर्माता सनी को एक जैसे रोल दे रहे हैं जिसमें बोल्ड सीन देने के अलावा सनी के पास करने को कुछ नहीं रहता। लियोनी का सपना है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर सुपरवुमैन का किरदार निभाएं।
अपने ड्रीम रोल को सनी खुद पूरा करने जा रही हैं। सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ बॉलीवुड में अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं। इस बैनर तले बनने वाली फिल्म में लियोनी सुपरवुमैन का रोल अदा करेंगी जिसके पास सुपर पॉवर है।
इस फिल्म में भरपूर स्टंट्स और एक्शन भी देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में भले ही बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्हें काम मिले न मिले लेकिन उनकी ख्वाहिश उनके पति जरूर पूरी करेंगे।
सुपरवुमैन की इस फिल्म को कामयाबी मिलती है तो सनी इसकी सीरिज तैयार करेंगी। इस फिल्म के लिए अभी सनी के अपोजिट एक्टर का सिलेक्शन नहीं किया गया है।
डेनियल को भी अभिनय का शौक है और वह फिल्म में एक छोटी-सी भूमिका अदा करेंगे। लिहाजा उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस से दोनों की ख्वाहिशें पूरी होंगी।
गौरतलब है कि अब तक सनी लियोनी ने बॉलीवुड में फिल्में चली हैं उनमें से एक भी मूवी 100 करोड़ में शामिल नहीं हुई है, शायद यही वजह है कि कोई बड़ी फिल्मों के ऑफर नहीं करता। बहरहाल, जो भी हो सनी लियोनी यूट्यूब अपना जलवा दिखाने में बखूबी सक्सेज हो जाती हैं।