बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म में कैमियो करती नजर आयेंगी।

वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोनी बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही है।

इस साल सनी की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, ‘एक पहेली लीला’ और ‘कुछ कुछ लोचा है’। सनी तीसरी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। सनी अक्षय कुमार की ‘फिल्म सिंह इज ब्लिंग’ में कैमियो करती दिखेंगी। इससे पूर्व संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूट आउट एट वडाला’ में भी सनी ने कैमियों किया था। फिल्म में सनी पर ‘लैला’ गाना फिल्माया गया था।

चर्चा है कि करण जौहर ने भी अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए सनी लियोनी को साइन किया है। फिल्म में सनी रणबीर कपूर के साथ कैमियो करती नजर आएंगी। सनी ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है कि उन्हें बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स- डाइरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

सनी लियोनी फिल्म ‘मस्तीज़ादे’ में वीर दास और तुषार कपूर के साथ काम कर रही है। ‘मस्तीजादे’ इसी साल रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म को रिलीज हो जाना चाहिए था, लेकिन फिलहाल फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी पड़ी है। फिल्म का निर्देशन मिलाप झावेरी ने किया है।